Railway Recruitment 2022: रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए होनी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
Railway Recruitment 2022: रेलवे ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, साउदर्न रेलवे ने तीन यूनिटों में निकली इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. इसमें कैरिज एंड वेगन वर्कशॉप पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप पोनमलई त्रिची, एस एंड टी वर्कशॉप पोदानूर यूनिट शामिल हैं.
ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए होनी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तीन कैटेगरी में 3150 पदों के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए 10वीं पास, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
आखिरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास की हो. वहीं, कुछ पदों के लिए योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास है और कुछ पदों के लिए योग्यता पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता मांगी गई है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 साल से कम होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को तीन साल, एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पांच साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
जिन पदों के लिए योग्यता 10वीं पास मांगी गई है, उनकी मेरिट 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
जिन पदों के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है, उनकी मेरिट 12वीं के अंकों के आधार पर बनेगी.
जिन पदों के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट की योग्यता मांगी गई है, उनकी मेरिट आईआईटी के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
अप्रेंटिस की भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों के 10वीं, 12वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
स्टाइपेंड
10वीं पास - 6000 रुपये
12वीं पास - 7000 रुपये
आईटीआी पास- 7000 रुपये
आवेदन फीस
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण बात
ट्रेनिंग की अवधि एक साल से दो साल होगी. ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद ट्रेनी को रोजगार देने लिए नियोक्ता बाध्य नहीं है और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा.