आपकी इन गलतियों से घर में हो सकती है चोरी, जीवनभर की कमाई पलभर में होगी गायब
Advertisement
trendingNow12625868

आपकी इन गलतियों से घर में हो सकती है चोरी, जीवनभर की कमाई पलभर में होगी गायब

Home Theft Prevention Tips: किसी के घर में चोरी होना उनके जीवन की बड़ी घटना में से एक हो सकती है. जीवनभर की कमाई चोर कुछ मिनटों में ले जाते हैं. इन गलतियों की वजह से घर में चोरी का रिस्क बढ़ जाता है. 

 

आपकी इन गलतियों से घर में हो सकती है चोरी, जीवनभर की कमाई पलभर में होगी गायब

Home Theft Protection: किसी भी इंसान के घर में चोरी होना बड़े सदमे से कम नहीं होता है. जीवनभर की कमाई चोर पलभर में ले जाते हैं. कई बार घर में चोरी लोगों की गलतियों की वजह से भी होती है. अगर आप ये गलतियां न करें तो घर में चोरी के हादसे को रोक सकते हैं. घर को हमेशा छोड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

लोकेशन 
लाइफ में प्राइवेसी बहुत जरूरी होती है. प्राइवेसी की वजह से कई बार लोगों को नुकसान नहीं होता है. वहीं आज के समय लोग सोशल मीडिया पर हर छोटी चीजों को अपडेट करते हैं. घर से जाने के बाद सोशल मीडिया पर या फिर बाहर अपनी लोकेशन को शेयर नहीं करना चाहिए. चोर को पता चल जाता है कि पूरा परिवार बाहर गया हुआ है तो वह पूरे घर को निशाना बना लेते हैं. 

खिड़की के पास अलमारी 
महंगे आइटम या फिर अलमानी को कभी भी खिड़की के पास नहीं रखना चाहिए. रात के समय लाइट जलती हैं ऐसे बाहर से  चीजें दिख सकती है. ऐसे में चोर अंदाजा लगा सकते हैं घर का सेफ या अलमारी कहां है. कई  बार चोर खिड़की को तोड़कर भी चोरी कर लेते हैं. 

घर के बाहर की रोशनी बंद 
घर के बाहर की रोशनी को बंद करना चोरों के लिए आसान गोल बन जाता है. घर के बाहर हमेशा रोशनी रखनी चाहिए ताकि चोरों का घर में घुसने का मौका कम हो. 

करें ये काम 
अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं. 

अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों पर मजबूत ग्रिल लगाएं. 

घर में सुरक्षा अलार्म लगाएं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Trending news