What is beauty Parlour Stroke Syndrome: पार्लर में हेयर वॉश सर्विस लेने वाले कई लोग ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम बीमारी का शिकार हो रहे हैं. यह जानलेवा भी साबित हो सकती है.
Trending Photos
थकान दूर करने, फील गुड करने और बालों की चमक बढ़ाने के लिए लोग अक्सर ब्यूटी पार्लर जाते हैं. लेकिन इन सेवाओं के दौरान ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम (बीपीएसएस) गंभीर स्वास्थ्य समस्या का खतरा हो सकता है. यह बालों की धुलाई के समय गलत तरीके से सिर और गर्दन को टिकाने से होती है. तुरंत इलाज न मिलने से स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है.
1993 में अमेरिकी न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. माइकल वेनट्रॉब ने बीपीएसएस का पता लगाया था. उन्होंने पाया कि कुछ मरीजों को बालों के शैंपू के दौरान ब्यूटी पार्लर में ऐसी समस्याएं सामने आईं, जिनमें स्ट्रोक से जुड़ी गंभीर लक्षण दिख रहे थे.
क्या है बीपीएसएस?
बीपीएसएस एक ऐसी स्थिति है जो ब्यूटी पार्लर में बाल धोते समय गर्दन और सिर के गलत एंगल पर टिकाने से होती है. सैलून में जब बैकवॉश बेसिन पर सिर टिकाकर बाल धोते हैं, तो सिर और गर्दन को एक विशेष एंगल पर घुमाना पड़ता है, जिससे ब्रेन में खून की आपूर्ति करने वाली धमनियां दब सकती हैं. इससे स्ट्रोक होने का खतरा भी होता है.
इसे भी पढ़ें- सैलून में 'फ्री हेड मसाज' पड़ा महंगा, कर्नाटक में 30 साल के युवक को हुआ स्ट्रोक
बीपीएसएस के लक्षण
इस सिंड्रोम के लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं और इसमें सिरदर्द, चक्कर आना, आंखों के सामने धुंधलापन, मिचली, उल्टी, गर्दन में दर्द, और शरीर के एक तरफ के हिस्से का सुन्न होना शामिल हैं. कुछ मामलों में मरीज अवचेतन अवस्था में भी जा सकते हैं.
कौन हैं खतरे में?
हालांकि यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन अध्ययन से यह पता चला है कि 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में बीपीएसएस के मामले ज्यादा होते हैं. हाई बीपी, डायबिटीज, और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं इस जोखिम को और बढ़ा सकती हैं.
क्या करें बचाव के लिए?
अगर आपको ब्यूटी पार्लर में बाल धोते समय सिर या गर्दन में किसी तरह की असुविधा महसूस हो, तो तुरंत पार्लर कर्मी से कहें कि वे सिर को पीछे की जगह आगे की ओर रखें. इसके अलावा, बाल धोने के दौरान गर्दन के निचले हिस्से को सहारा देने के लिए किसी से मदद लें. शैंपू लगाते समय पार्लर कर्मियों से हल्के हाथों से मालिश करने और जल्दबाजी न करने का आग्रह करें.
इसे भी पढ़ें- कितनी भी हो ठंड, सिर पर न करें गर्म पानी डालने की भूल, डैमेज होने लगेंगे बाल
-एजेंसी-
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.