Causes Of Frequent Urination: अगर बार-बार पेशाब आने की समस्या लगातार बनी रहती है तो इसे नजरअंदाज न करें और समय रहते डॉक्टर से सलाह लें. पेशाब के रंग, मात्रा और आवृत्ति में बदलाव गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.
Trending Photos
कई लोग बार-बार पेशाब आने की समस्या को सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे अनदेखा करना गंभीर समस्या में डाल सकता है. क्योंकि बार-बार पेशाब आना शरीर में कोई न कोई समस्या का संकेत हो सकती है, जो समय रहते ठीक नहीं की जाए तो स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है.
इस बारे में आईएएनएस ने फोर्टिस अस्पताल के यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के विशेषज्ञ डॉ. परेश जैन से बात की. उन्होंने बार-बार पेशाब आने के कारण और इससे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की-
पेशाब की बारंबारता के प्रमुख कारण
डॉ. परेश जैन के अनुसार, बार-बार पेशाब आने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे प्रमुख कारण ओवर एक्टिव ब्लैडर है. इसमें व्यक्ति को लगातार पेशाब जाने की बेचैनी महसूस होती है, जिससे वह बार-बार बाथरूम जाता है. इसके अलावा, डायबिटीज, पेशाब में इंफेक्शन, प्रोस्टेट कैंसर, जैसे रोगों के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- पेशाब करते समय जलन-दर्द UTI का लक्षण, तुरंत राहत देंगे आयुर्वेद डॉ. के ये उपाय
ये चीजें भी हैं जिम्मेदार
कुछ दवाओं के सेवन से भी यह समस्या हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति पेशाब बढ़ाने की दवाएं ले रहा है, तो उन्हें भी बार-बार पेशाब करने की समस्या हो सकती है. महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान और पुरुषों में 50 साल के बाद पेशाब की बारंबारता बढ़ जाती है. इसके अलावा, ज्यादा पानी पीने की आदत या तनाव जैसी स्थितियों में भी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आ सकता है.
पेशाब के कलर पर भी दें ध्यान
डॉ. जैन बताते हैं कि कुछ लोगों के पेशाब का रंग पीला हो जाता है, जो आमतौर पर डिहाइड्रेशन और जॉन्डिस जैसे मामलों में देखा जाता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है, ताकि सही समय पर इलाज किया जा सके.
6 बार से ज्यादा पेशाब जाने पर सावधान हो जाएं
आमतौर पर, एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में पांच से छह बार पेशाब आना चाहिए. लेकिन अगर किसी को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर संबंधित टेस्ट कर सकते हैं, जिससे बीमारी का सही कारण पता चल सके.
इसे भी पढ़ें- मिनट भर भी न करें देरी, पेशाब में खून दिखते ही भागें डॉक्टर के पास, हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां
-एजेंसी-
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.