Miskates In Interview Tips: ज्यादातर हर नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाता है.वहीं अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो कोई भी कंपनी बिना इंटरव्यू की नौकरी नहीं देती है. हम यहां आपको बताएंगे कि इंटरव्यू के दौरान आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?
Trending Photos
Common Miskates In Interview Tips: ज्यादातर हर नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाता है.वहीं अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो कोई भी कंपनी बिना इंटरव्यू की नौकरी नहीं देती है. जी हां एक अच्छी नौकरी पाने के लिए हर किसी को एक इंटरव्यू के प्रॉसेस से गुजरना पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आपको वह हर तरीके बारे में पता होना चाहिए जिससे इंटरव्यू में पास होकर अपने सपनों को साकार करने का मौका मिले.वही इंटरव्यू में की गई एक छोटी सी गलती आपकी सालों की मेहनत पर पानी फेर सकती है इसलिए आपको हर वो बात मालूम होनी चाहिए जो इंटरव्यू से जुड़ी हो. इसलिए आपको हर छोटी छोटी बात पर ध्यान देना चाहिए वही कुछ ऐसी बातें भी है जिन्हें इंटरव्यू के दौरान करने से बचना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि इंटरव्यू के दौरान आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए?
जॉब इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां-
जॉब की प्रति कम इंटरेस्ट दिखाना-
जॉब चाहे छोटी हो या बड़ी लेकिन इंटरव्यू में आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपको पैनल के सामने यही दिखाना है कि आप जॉब के प्रति बहुत रूचि रखते हैं. वही हर सवाल का सोच समझकर उत्तर देना चाहिए.
फोन कॉल का जवाब ना दें
अक्सर लोग इंटरव्यू के दौरान फोन ले जाते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अगर आपको इंटरव्यू के दौरान किसी का फोन आता है तो आपको फोन नहीं उठाना चाहिए बल्कि इंटरव्यू में जाते समय अपने फोन को साइलेंट मोड पर लगा लेना चाहिए.
पहनावे पर विशेष ध्यान दें-
अगर आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो कोशिश करें कि फॉर्मल कपड़े ही पहन कर जाएं. इसके अलावा आप इंटरव्यू के लिए सूट का चुनाव भी कर सकते हैं.
हड़बड़ाहट से बचें-
ज्यादातर लोग इंटरव्यू में सामने वाले का सवाल सुनकर हड़बड़ाहट जाते हैं या फिर घबरा जाते हैं इससे सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए अपने जवाब का उत्तर सही दें और हड़बड़ाहट करने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं