चमड़े के जूतों पर जम गई धूल, मिट्टी और गंदगी, बिना लेदर को नुकसान पहुंचाए कैसे करें क्लीन?
Advertisement
trendingNow12620259

चमड़े के जूतों पर जम गई धूल, मिट्टी और गंदगी, बिना लेदर को नुकसान पहुंचाए कैसे करें क्लीन?

चमड़े के जूतों को साफ और नये जैसे बनाए रखना मुश्किल नहीं है. सही तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर आप न सिर्फ उनकी लाइफ को बढ़ा सकते हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती को भी बनाए रख सकते हैं.

चमड़े के जूतों पर जम गई धूल, मिट्टी और गंदगी, बिना लेदर को नुकसान पहुंचाए कैसे करें क्लीन?

Leather Shoes Cleaning: चमड़े के जूते न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं, बल्कि स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी होते हैं. हालांकि रख रखाव में जरा सी लापरवाही इनकी चमक और क्वालिटी को खराब कर सकती है. धूल, मिट्टी और गंदगी अगर लंबे समय तक जूतों पर जमा रहे, तो यह लेदर को नुकसान पहुंचा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना लेदर को नुकसान पहुंचाए अपने जूतों को साफ और नया जैसा बना सकते हैं.

चमड़े के जूते कैसे करें साफ

1. धूल और मिट्टी हटाने की तैयारी

चमड़े के जूतों की सफाई का पहला कदम है उन पर जमी धूल और मिट्टी को हटाना. इसके लिए आप नीचे लिखे काम करें

-एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश या सूखे, सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें.
-जूतों की सतह पर हल्के हाथों से ब्रश करें ताकि धूल और मिट्टी साफ हो जाए.
-ध्यान दें कि ब्रश बहुत सख्त न हो, क्योंकि इससे लेदर पर स्क्रैच आ सकता है.

2. गीले कपड़े से हल्की सफाई

-गुनगुने पानी में एक साफ कपड़ा डुबोकर हल्का गीला करें.
-कपड़े को निचोड़ लें और जूतों पर चिपकी गंदगी को धीरे-धीरे साफ करें.
-इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा पानी का उपयोग न करें, क्योंकि अधिक नमी लेदर को नुकसान पहुंचा सकती है.

3. लेदर क्लीनर का इस्तेमाल

-जिद्दी दाग-धब्बों के लिए बाजार में उपलब्ध लेदर क्लीनर का इस्तेमाल करें.
-क्लीनर को एक स्पंज पर लगाएं और जूतों की सतह पर हल्के हाथों से गोल घुमाव में लगाएं.
-ये लेदर की सतह को नुकसान पहुंचाए बिना उसे गहराई से साफ करेगा.

4. लेदर कंडीशनिंग
-क्लीनिंग के बाद, लेदर को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए लेदर कंडीशनर लगाएं.
-इसे मुलायम कपड़े से जूतों पर लगाकर छोड़ दें, ताकि यह लेदर में अच्छी तरह समा जाए.

5. पॉलिश और सेफ्टी
जूतों की चमक लौटाने के लिए लेदर पॉलिश का इस्तेमाल करें.
आखिर में, एक लेदर प्रोटेक्टर स्प्रे लगाएं, जो जूतों को धूल और पानी से बचाएं.

इन बातों का रखें ख्याल

1. जूतों को डायरेक्ट धूप में रखने से बचें.
2. रेगुलर क्लीनिंग करें ताकि गंदगी जूतों पर जमा न हो.

Trending news