Parliament News: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए दावा किया कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र के चीन से पिछड़ने के लिए पिछली यूपीए सरकारें जिम्मेदार थीं. पात्रा ने कहा, 'मुझे उन्हें 'राहुल जिनपिंग' कहकर संबोधित करने का मन कर रहा है. आखिर जिस तरह से उन्होंने 34 बार चीन का नाम लिया, वो हैरान करता है.
Trending Photos
BJP Slams Rahul Gandhi: बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 45 मिनट के भाषण में 34 बार 'चीन' का जिक्र किया. बीजेपी नेता इस पर उन्हें जबरदस्त तरीके से घेर रहे हैं. इस हिसाब से उनके चाइना जाप/चाइना प्रेम को लेकर बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशस मीडिया साइट X पर एक वीडियो साझा किया. मालवीय ने कैप्शन में लिखा- 'राहुल गांधी के 45 मिनट के भाषण में 34 बार चीन का जिक्र.'
बीजेपी ने घेरा
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए दावा किया कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र के चीन से पिछड़ने के लिए पिछली यूपीए सरकारें जिम्मेदार थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे उन्हें 'राहुल जिनपिंग' कहकर संबोधित करने का मन कर रहा है. जिस तरह से उन्होंने 34 बार चीन का नाम लिया, हैरान करता है. मुझे लगता है कि वो ये प्रार्थना कर रहे होंगे कि अगले जन्म में वो चीन में पैदा हों.
Rahul Gandhi mentioned China 34 times in his 45 minute speech. pic.twitter.com/YOQXOLFcaI
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 3, 2025
क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में चीन का भरपूर जिक्र किया. उन्होंने केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल की भी आलोचना करते हुए दावा किया कि इसकी विफलता ने चीन को भारतीय क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बनाए रखे में मदद दी है.
ये भी पढ़ें- साड़ी, सूट और... पार्लियामेंट पहुंचीं इन महिला सांसदों का अंदाज जरा हट कर है!
राहुल गांधी ने विदेश मंत्रालय को भी लपेटे में लिया. अपनी बात बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'अगर भारत की उत्पादन व्यवस्था अच्छी होती और हम भी प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे होते तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद आते और प्रधानमंत्री को निमंत्रण देते.' उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने विरोध जताते हुए कहा, 'भारत की विदेश नीति के बारे में ‘निराधार आरोप’ न लगाएं.'