Google Map पर लगेगा ताला? राज्यसभा में गूंजा गूगल मैप से होने वाले हादसों का मुद्दा, ISRO से मांगी गई मदद
Advertisement
trendingNow12630022

Google Map पर लगेगा ताला? राज्यसभा में गूंजा गूगल मैप से होने वाले हादसों का मुद्दा, ISRO से मांगी गई मदद

राज्यसभा में सोमवार को एक सदस्य ने गूगल मैप से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसरण से होने वाली दुर्घटनाओं का मामला उठाया और इसे एक गंभीर समस्या बताते हुए सरकार से विचार करके ठोस कदम उठाने की मांग की.

Google Map पर लगेगा ताला? राज्यसभा में गूंजा गूगल मैप से होने वाले हादसों का मुद्दा, ISRO से मांगी गई मदद

Parliament News: राज्यसभा में सोमवार को एक सदस्य ने गूगल मैप से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसरण से होने वाली दुर्घटनाओं का मामला उठाया और इसे एक गंभीर समस्या बताते हुए सरकार से विचार करके ठोस कदम उठाने की मांग की. सोमवार को जीरो आवर यानी शून्यकाल के दौरान बीजेपी (BJP) सांसद अजीत माधव राव गोपछड़े (Dr. Ajeet Madhavrao Gopchade) ने इस अहम मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISROइसरो) या अन्य संस्थाओं की मदद से भारतीय स्टार्टअप या कंपनियों को गूगल मैप का स्वदेशी मॉडल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

गूगल मैप से भारत में एक के बाद एक कई हादसे

केरल, उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए गोपछड़े ने कहा, ‘भारत में गूगल मैप के गलत होने के कारण दुर्घटनाओं का होना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है.’ उन्होंने कहा कि ये घटनाएं इस बात का उदाहरण है कि कैसे तकनीकी उपकरणों पर अत्यधिक निर्भरता कभी-कभी खतरनाक परिणाम दे सकती है, गूगल मैप की जानकारी हमेशा सही नहीं होती है और कभी-कभी यह गलत दिशा में ले जा सकता है तथा कभी-कभी गूगल मैप की जानकारी भ्रामक हो सकती है.'

गलती पर गूगल भरे मुआवजा: सांसद

आईटी अधिनियम की धारा 43 A का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, 'इसमें प्रावधान है कि सभी संस्थाओं को अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सही कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस कानून में पीड़ित व्यक्ति को मुआवजे के रूप में नुकसान का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी बनाने का प्रावधान है'.

ये भी पढ़ें-  साड़ी, सूट और वेस्टर्न... संसद पहुंचीं 8 महिला सांसदों का अंदाज देखिए

भारत में बेहतर होगा भारतीय सिस्टम

गोपछड़े ने कहा कि गूगल मैप विश्व स्तर पर नेवीगेशन का एक प्रमुख साधन है और भारतीय स्टार्टअप और कंपनियां भी वर्तमान में तेजी से विकास कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘यदि स्टार्टअप और कंपनियां, इसरो या अन्य संस्थाओं के साथ अत्याधुनिक तकनीक और एक व्यापक डेटाबेस पर काम करे तो इससे भारत में एक ऐसा मंच विकसित हो सकता है जो गूगल मैप जैसे वैश्विक सेवाओं पर निर्भरता को काम करेगा.’

उन्होंने कहा कि इससे भारतीय कंपनियों के पास अपने देश के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए मानचित्र और डेटा होंगे, जो स्थानीय जरूरतों और संदर्भों के अनुसार अनुकूलित होंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार को इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करके ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि गूगल मैप के जैसी स्वदेशी चीज अपनाया जा सके.’ (इनपुट: पीटीआई भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news