QCI Jobs 2023: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
Quality Council Of India Recruitment 2023: अगर आप किसी अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने बंपर वैकेंसी निकाली है. आप इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.
इस भर्ती के इच्छुक कैंडिडे्स को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए, क्योंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अगस्त 2023 निर्धारित है. यहां ऑनलाइन आवेदन करने का सबसे आसान तरीका बताया जा रहा है, जिसे फॉलो करके आप फॉर्म भर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट
काउंसिल ऑफ इंडिया में इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 553 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट qcin.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको वैकेंसी से जुड़ी डिटेल जानकारी भी मिल जाएगी.
ऐसे होगा चयन
सबसे पहले प्री परीक्षा होगी, इसके बाद मेन्स और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. इन तीनों चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पीएच कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों केवल 500 रुपये शुल्क भरना होगा.
ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट qcin.org पर जाएं.
होमपेज पर दिए "RECRUITMENT NOTIFICATION 2023 FOR THE POSTS OF EXAMINER OF PATENTS & DESIGNS" इस लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
इस पेज पर जाकर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
फार्म का एक प्रिंट निकाल लें.