Advertisement
trendingPhotos1463795
photoDetails1hindi

Share Market Tips: आज इन शेयर में म‍िल सकता है अच्‍छा र‍िटर्न, इंट्राडे के ल‍िए एक्‍सपर्ट की सलाह

Share Market Tips Today: भारतीय शेयर बाजार रोज नए-नए र‍िकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को सेंसेक्‍स 177.04 अंक चढ़कर 62,681.84 अंक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, एनएसई का न‍िफ्टी सूचकांक 18,618.05 के स्‍तर पर बंद हुआ.

1/6

आने वाले समय में शेयर बाजार में और तेजी का अनुमान एक्‍सपर्ट की तरफ से जताया जा रहा है. अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्‍स 80,000 अंक तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय...

2/6

प्रभुदास लीलाधर में वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने उम्‍मीद जताई है क‍ि प्रमुख सूचकांक आने वाले कारोबारी द‍िनों में नए लेवल पर पहुंचेंगे. बुधवार को इंट्राडे के ल‍िए एक्‍सपर्ट ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और दीपक नाइट्राइट के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

3/6

वैशाली पारेख की सलाह है क‍ि ब्र‍िटान‍िया इंडस्‍ट्रीज के शेयर को आप 4285 रुपये पर खरीद सकते हैं. इस शेयर का 4220  रुपये रख सकते हैं और इसका टारगेट प्राइस 4400 रुपये है.

4/6

इसी तरह दीपक नाइट्रेट के शेयर को 2168 रुपये पर खरीदकर आप 2130 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. इसका टारगेट 2240 रुपये है. इस शेयर ने न‍िवेशकों को पहले भी न‍िराश नहीं क‍िया है.

5/6

इसके अलावा आप शक्‍त‍ि पंप्‍स के शेयर 436 रुपये तक खरीदकर इनका स्‍टॉप लॉस 418 रुपये पर रख सकते हैं. मंगलवार को यह शेयर 427 रुपये पर कारोबार करके बंद हुआ था.

6/6

आद‍ित्‍य ब‍िरला ग्रुप की कंपनी ह‍िंडाल्‍को का शेयर मंगलवार को 435 रुपये पर कारोबार करके बंद हुआ. इस शेयर को आप 452 रुपये तक खरीदकर इसका स्‍टॉप लॉस 434 रुपये तक रख सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़