Share Market Update: शेयर बाजार ने र‍चा इत‍िहास, इतने लाख करोड़ हुआ ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों का मार्केट कैप
Advertisement
trendingNow11768068

Share Market Update: शेयर बाजार ने र‍चा इत‍िहास, इतने लाख करोड़ हुआ ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों का मार्केट कैप

Stock Market Highlights: कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लाल न‍िशान के साथ 65,391.88 अंक पर खुला. लेक‍िन कुछ देर बार इसमें तेजी का स‍िलस‍िला द‍िखाई देना शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे से पहले ही यह 243 अंक की तेजी के साथ कारोबार करते देखा गया.

Share Market Update: शेयर बाजार ने र‍चा इत‍िहास, इतने लाख करोड़ हुआ ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों का मार्केट कैप

Share Market Capitalisation: ग्‍लोबल मार्केट में ग‍िरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार लगातार र‍िकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्‍स की तेजी का स‍िलस‍िला जारी है और यह प‍िछले कई द‍िन से 65,000 के पार कारोबार कर रहा है. इसी तरह न‍िफ्टी भी 19500 के स्‍तर के करीब है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शुरुआत में ही बीएसई पर ल‍िस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप सुबह के कारोबार में 301.10 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

मार्केट कैप नई ऊंचाई पर पहुंचा

स्थानीय शेयर बाजार में पॉज‍िट‍िव रुख के बीच मार्केट कैप नई ऊंचाई पर पहुंचा है. कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लाल न‍िशान के साथ 65,391.88 अंक पर खुला. लेक‍िन कुछ देर बार इसमें तेजी का स‍िलस‍िला द‍िखाई देना शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे से पहले ही यह 243 अंक की तेजी के साथ 65,689 अंक के स्‍तर पर देखा गया. इस दौरान बीएसई की ल‍िस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,01,10,526.12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

न‍िफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर
दूसरी तरफ न‍िफ्टी 50 गुरुवार सुबह के समय 19,385.70 अंक पर ओपन हुआ. बाद में इसे 19,470.50 अंक के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया. यह न‍िफ्टी का ऑल टाइम हाई है. आपको बता दें बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26 जून से 4 जुलाई के दौरान रिकॉर्ड तेजी के बीच 2,500 से अधिक अंक चढ़ा है. इसके अलावा इस दौरान न‍िफ्टी में भी जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
पावर ग्र‍िड
र‍िलायंस
एनटीपीसी
अल्‍ट्राटेक सीमेंट
टाटा मोटर्स

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
बजाज फाइनेंस
इंडसइंड बैंक
मारुत‍ि
टेक मह‍िंद्रा
टाटा स्‍टील

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
APOLLO HOSP
BPCL
POWER GRID
BRITANNIA
NTPC

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
EICHER MOTORS
BAJAJ FINANCE
INDUSIND BANK
MARUTI
TATA STEEL

Trending news