viral video: इंस्टाग्राम यूजर साफना मोहम्मद ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक अपाहिज शख्स व्हीलचेयर पर सफर करते हुए नजर आ रहा है. इस शख्स का नाम हसन इमाम है. हसन भारत के पहले अपाहिज सोलो ट्रैवलर हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे से सभी को प्रेरित किया है.
Trending Photos
Trending video: दुनिया में हिम्मत और जुनून की कोई सीमा नहीं होती. इंसान वही कर सकता है जो वह सोचता है, बस इसके लिए हौसले की जरूरत होती है. यही वजह है कि वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. एक भारतीय शख्स ने इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. यह शख्स दिव्यांग है, लेकिन उसकी मेहनत और जज्बे ने उसे दुनिया के मुश्किल कामों को भी आसान बना दिया है. इस शख्स ने व्हीलचेयर पर बैठकर 14 देशों की यात्रा की है और उसने यह कीर्तिमान अकेले ही हासिल किया है, बिना किसी के सहारे.
ये भी पढ़ें: आग का तांडव, खौफ में दौड़ती जिंदगी...डरे हुए हिरण के बच्चे का वीडियो आंखों में आंसू ला देगा
भारत के पहले दिव्यांग सोलो ट्रैवलर
इंस्टाग्राम यूजर साफना मोहम्मद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक दिव्यांग शख्स व्हीलचेयर पर बैठकर सफर कर रहा है. इस शख्स का नाम हसन इमाम है जो सोशल मीडिया पर 'Nomadic Disabled' (@nomadic_disabled) के नाम से जाना जाता हैं. हसन मुख्यतह बिहार के गया का रहने वाला हैं और उसने अपनी पढ़ाई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से किया है. वह भारत के पहले अपाहिज सोलो ट्रैवलर हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून और हौसला हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: मराठाओं की रसोई से निकला ‘सांभर’, जानिए इस लोकप्रिय डिश की अनसुनी कहानी!
धीरे-धीरे 13 देशों की यात्रा पूरी की
आभय ने अपनी यात्रा की शुरुआत भारत से की और धीरे-धीरे 14 देशों की यात्रा पूरी की. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान अलग देशों की संस्कृति, खान-पान और लोगों से मुलाकात की. उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य था कि वे दुनिया को दिखा सकें कि शारीरिक अक्षमता किसी भी व्यक्ति को उसके सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सकती. आभय की यात्रा में कई चुनौतियां आईं लेकिन उन्होंने हर चुनौती का सामना धैर्य और साहस के साथ किया. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कई बार कठिनाइयों का सामना किया, जैसे कि व्हीलचेयर के साथ यात्रा करना, अलग-अलग देशों की भाषा और संस्कृति को समझना, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनकी इस यात्रा ने उन्हें न केवल आत्मविश्वास दिया, बल्कि उन्हें एक नई पहचान भी दिलाई.
2 साल में 13 देशों की यात्रा पूरी हो चुका है और 14वां शरु
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर nomadic_disabled नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "2 साल में 13 देशों की यात्रा पूरी हो चुका है और 14वां शरु है. उन्होंने कहा की यह एक यात्रा नहीं है बल्कि दुनिया को दिखाना है क्या कोई दिव्यांग नहीं कर सकता है." वीडियो को अब तक 8 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 56 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.