Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में शादी के बाद जब दामाद जी पहली मकर संक्रांति पर ससुराल पहुंचे तो उन्हें 56 भोग के बजाए 456 भोग यानी खाने पीने के आइटम परोसे गए. उनकी महाथाली के मेन्यू में पूरे देश के खानपान की झलक देखने को मिली.
Trending Photos
Viral News: भारत में दामाद जी और ससुराल में उनकी खातिरदारी के किस्से तो आम हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश से जो तस्वीर सामने आई है. यकीनन किसी भी सज्जन को ऐसी खातिरदारी नसीब नहीं हुई होगी. क्योंकि दामाद जी अंगना में पधारे तो पूरी ससुराल पकवान बनाने में जुट गई. खाने की टेबल पर दामादजी के आगे एक दो नहीं बल्कि पूरे 465 व्यंजन परोसे गए. दामाद के स्वागत की भारत में यूं तो सदियों से परंपरा चली आ रही है लेकिन यकीनन ऐसा स्वागत किसी दामाद को नसीब नहीं हुआ होगा.
जब अंगना में पधारे दामाद जी...
जानकारी के मुताबिक दामाद के सत्कार का ये वीडियो गोदावरी पर बसे यानम (Yanam) का है. जहां उद्योगपति दामाद जब पहली बार घर आया तो कुछ इस तरह उनका स्वागत हुआ. दरअसल पिछले साल ही हरिन्या और साकेत की शादी हुई थी. शादी के बाद पहली मकर संक्रांति आई है, इसी वजह से ससुराल वालों ने दामाद और बेटी को विशेष तौर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जैक लगाकर बिल्डिंग को उठा रहे थे तभी... जुगाड़ हो गया फेल
दामाद और बेटी के लिए सुसराल में पहली संक्रांति के मौके पर विशेष आयोजन किए गए थे. उनके लिए एक टेबल सजाई गई और बेटी और दामाद को बिठाया गया. दामाद के सामने 465 तरह के व्यंजन परोस दिए गए. छोटी-छोटी कटोरियों में फल, पेस्ट्री, मिठाइयां, फल, सूखे मेवे, ठंडे पेय और भी बहुत कुछ. ऐसा सत्कार और इतने सारे भोजन देखकर दामादजी भी गदगद हो गए.
ये भी पढ़ें- ‘परीकथा वाला रोमांस’ बुरा सपना बन गया... भयानक मौत की कहानी अंदर तक झकझोर देगी
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर और दामाद के स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि काश हमारी ससुराल भी ऐसी होती.