वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी का अजीब एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल, लोग हो रहे हैरान
Advertisement
trendingNow12644888

वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी का अजीब एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल, लोग हो रहे हैरान

Valentines Day 2025: कुछ लोग अपने पार्टनर्स को सरप्राइज देने के लिए कुछ अजीब तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में एक पति-पत्नी का वैलेंटाइन एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देख कर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

 

वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी का अजीब एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल, लोग हो रहे हैरान

Couple's Valentine Day Agreement: वैलेंटाइन डे के आने के साथ ही लोग अपने पार्टनर्स के लिए प्यार जताने के कई अनोखे तरीके खोज रहे हैं. जहां कुछ लोग वैलेंटाइन वीक के स्पेशल दिनों का पालन करते हुए अपने पार्टनर को गुलाब और चॉकलेट्स दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर्स को सरप्राइज देने के लिए कुछ अजीब तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में एक पति-पत्नी का वैलेंटाइन एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देख कर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

 

वैलेंटाइन एग्रीमेंट में हाउस रूल्स

इस एग्रीमेंट में पति शुभम और पत्नी अनाया ने अपने घर के नियमों का उल्लेख किया है, ताकि उनके बीच अक्सर होने वाली बहसों से बचा जा सके और शादी में प्यार को फिर से पनपाया जा सके. एग्रीमेंट में लिखा गया, "वैलेंटाइन के मौके पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) कुछ हाउस रूल्स बताएंगे, ताकि दोनों पार्टियों के बीच बार-बार बहसों से बचा जा सके और शादी में प्यार फिर से आ सके जो पार्टी 1 के ट्रेडिंग के जुनून की वजह से काफी समय से कम हो गया है." इसके बाद एग्रीमेंट में दोनों के लिए कुछ नियमों की सूची दी गई है, जिन्हें पालन करना आवश्यक है.

 

एग्रीमेंट का उल्लंघन करने पर क्या होगा?

एग्रीमेंट में यह भी लिखा गया है कि अगर किसी पार्टी ने इन नियमों का पालन नहीं किया, तो एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया जाएगा और जिम्मेदार पार्टी को 3 महीने तक घरेलू कामों में मदद करनी होगी, जैसे कपड़े धोना, बाथरूम साफ करना, राशन लाना आदि. इस तस्वीर को ऑनलाइन शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "किसी ने मुझे नहीं बताया कि शादी इतनी कठिन होती है. हमारी शादी को 2 साल हो चुके हैं, मेरी पत्नी ने मुझे यह 'शादी एग्रीमेंट' साइन करने के लिए कहा. अब क्या करूं?"

 

 

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस एग्रीमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह एपीक है! यह वही क्यूट कलेश है जिसका मैं समर्थन करता हूं." दूसरे ने कहा, "व्होलसम कलेश." एक तीसरे यूजर ने कहा, "यह सच में क्यूट और प्रभावी है. साथ ही, यह दिखाता है कि वे अपनी शादी पर काम कर रहे हैं." एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "शुबम ने एग्रीमेंट साइन नहीं किया, अब आप जान सकते हो कि ट्रेडिंग पत्नी से ज्यादा महत्वपूर्ण है."

 

एक अन्य यूजर ने कहा, "यह इतना प्यारा और क्यूट है, और और भी मजेदार यह है कि वह ट्रेडिंग और सेक्रेटरी की बातें 'ब्यूटीकॉइन' और 'क्रिप्टोकॉइन' के नाम से करते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुभम ने एग्रीमेंट साइन नहीं किया."

Trending news