Viral Video: आईआईटी बाबा की नकल उतारने वाली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जब रिपोर्टर ने उसका नाम पूछा, तो उसने मजेदार तरीके से आईआईटी बाबा की तरह हंसते हुए जवाब दिया, "कुछ भी बुला लीजिए". वीडियो देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
Trending Photos
IIT Baba Ki Mimicry Viral Video: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पहुंचे आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी, जिसके चलते आज वह काफी फेमस हो गए. लेकिन जूना अखाड़े के संतों ने उन्हें अपने शिविर से बाहर निकाल दिया था. उनका आरोप था कि अभय सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उन्हें बाहर निकाला गया.
हालांकि, इन सब के बीच अभय सिंह, जो आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हो चुके थे, मीडिया और इंफ्लूएंसर्स की फौज उनके पीछे पड़ गई थी. अब इसी दौरान एक महिला ने IIT बाबा की ऐसी नकल उतारी है जो हर किसी को हंसा रही है. यूजर्स ने नेहा की नकल देखकर उन्हें आईआईटी बाबा की बहन तक बता दिया। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: एयरलाइंस कंपनी का ये कैसे झोल? एक ही बैग के अलग-अलग वजन बता रही मशीनें, वीडियो वायरल होते ही लोगों में मची खलबली!
IIT बाबा की नकल उतारने वाली लड़की का वीडियो वायर
महाकुंभ में पहुंचे आईआईटी बाबा का लहजा उनकी पहचान बन चुका है, और इसी कारण उनकी नकल उतारने वाली महिला भी इतनी तेजी से वायरल हो गई. इस वायरल वीडियो में जब एक महिला माइक लेकर आईआईटी बाबा की नकल उतार रही लड़की से उसका नाम पूछती है तो वह आईआईटी बाबा की तरह हंसते हुए जवाब देती है, "कुछ भी बुला लीजिए". इस मजेदार और अजीबो-गरीब जवाब ने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.
"क्या करती हो?" के जवाब में वह आईआईटी दिल्ली से पीएचडी करने की बात कहती है. इस दौरान वह पूरे कैरेक्टर में रहती है, जो वीडियो को और भी मजेदार बना देता है. जब रिपोर्टर उससे पूछती है कि वह रिसर्च छोड़कर यहां क्यों बैठी है, तो वह बड़े आत्मविश्वास से कहती है, "यह अवस्था तो सबसे बेस्ट अवस्था है." करीब 44 सेकंड की इस क्लिप में कई मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलते हैं, और इस वीडियो के अंत में सबको हंसी का धमाका मिलता है.
Ohh Neha You Just You defeated Farji IITian Baba ,
आप लोग नेहा की एक्टिंग को कितने नंबर देंगे ? pic.twitter.com/WN42fuKdlZ
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_) February 2, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर @Anshika_in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ओह नेहा आपने तो IIT बाबा को भी पीछे कर दिया. आप लोग नेहा की एक्टिंग को कितने नंबर देंगे ? वीडियो को अब तक 6 लाख 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आईआईटी बाबा की नकल उतारने वाली महिला को कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, "एक्टिंग तो अच्छी करी है, जानदार और शानदार!" दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "एक्टिंग में 100/100 मिलेंगे, लेकिन ज्ञान में 0/100 मिलेंगे." एक अन्य यूजर ने आईआईटी बाबा का पक्ष लेते हुए लिखा, "अब लोग IIT बाबा की एक्टिंग करके भी फेमस हो जाएंगे." यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इसे लेकर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.