Virat Kohli Restaurant : हैदराबाद के "One8 Commune" रेस्टोरेंट में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की स्टूडेंट स्नेहा ने भुट्टे की एक डिश ऑर्डर की, जिसमें केवल चार-पांच स्लाइस परोसी गईं. इस पर 525 रुपये का बिल देखकर वह हैरान रह गई. इसके बाद उसने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. स्नेहा का यह अनुभव दिखाता है कि रेस्टोरेंट्स में खास डिश के नाम पर ग्राहकों से भारी रकम वसूली जा रही है.
Trending Photos
Virat Kohli Restaurant : आजकल रेस्टोरेंट्स में खास डिश के नाम पर ग्राहकों से भारी रकम वसूली जा रही है. इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी नए-नए ऑफर्स का लालच देकर लोगों की जेबें हल्की कर रहे हैं. इसी तरह का एक अनुभव एक स्टूडेंट ने शेयर किया, जिसे हैदराबाद में विराट कोहली (Virat Kohli) के रेस्टोरेंट में जाकर ठगी जैसा महसूस हुआ.
बिजनेस की स्टूडेंट ने बताया One8 Commune का हाल
हैदराबाद के "One8 Commune" रेस्टोरेंट में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की स्टूडेंट स्नेहा ने एक भुट्टा ऑर्डर किया. जब उसकी प्लेट में भुट्टे की केवल चार-पांच स्लाइस देखीं, तो वह हैरान रह गई. इस पर उसे 525 रुपये का बिल थमा दिया गया. स्नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि विराट कोहली के रेस्टोरेंट में एक प्लेट भुट्टे की कीमत 525 रुपये ली गई.
पोस्ट की भुट्टे की तस्वीर
उसने इस पोस्ट में भुट्टे की तस्वीर भी लगाई, जिसमें दिख रहा था कि मसालेदार भुट्टे की केवल कुछ फांक प्लेट में रखी गई थीं. यह तस्वीर देखकर लोग भी हैरान रह गए. हालांकि, स्नेहा के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उसकी आलोचना करते हुए कहा कि प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में ऐसे ही कीमतें होती हैं, और वहां जाने से पहले इसे समझ लेना चाहिए.
इस डिश का नाम "पेरी-पेरी कॉर्न रिब्स" है, जिसमें लहसुन आओली, पर्मेसान चीज़, और स्कैलियन शामिल हैं. लेकिन इस डिश को लेकर स्टूडेंट को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में जाकर काफी पछतावा हुआ. उसने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा किया, जिससे लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
स्टूडेंट की हो रही ट्रोलिंग
कुछ लोग स्टूडेंट की चुटकी ले रहे हैं और इसे दिखावा बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तुम्हें ऑर्डर करने से पहले प्राइस पता था, अब रोना बंद करो." दूसरे ने कहा, "यह डिश तुम ठेले से 20-30 रुपये में खा सकती थी. रेस्टोरेंट की कॉम्फी चेयर, अमीर दिखने वाले लोग और शानदार क्रॉकरी के लिए तुमने 500 रुपये दिए हैं."
paid rs.525 for this today at one8 commune pic.twitter.com/EpDaVEIzln
— Sneha (@itspsneha) January 11, 2025
कई लोगों ने कहा कि बड़े रेस्टोरेंट मालिक सस्ती चीजों को महंगे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि आम जनता हर तरफ से लुट रही है. हालांकि, कुछ यूजर्स ने स्टूडेंट को यह समझाने की कोशिश की, कि ऐसे प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में जाने से पहले उनकी कीमतें जान लेना चाहिए.