Python Viral Video : घर में धड़धड़ा कर घुसा अजगर, पाइप में घुसे मोटे सांप को देख लोगों की अटकी सांसें!
Advertisement
trendingNow12614473

Python Viral Video : घर में धड़धड़ा कर घुसा अजगर, पाइप में घुसे मोटे सांप को देख लोगों की अटकी सांसें!

Python Viral Video : अजगर के पाइप से घर में घुसने का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस खतरनाक सीन ने घरवालों को दहशत में डाल दिया.  सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

Viral Video

Python Viral Video : अजगर का नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं, क्योंकि यह सांपों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है. अजगर अपने शिकार को डसता नहीं, बल्कि उसे सीधा निगल जाता है. अब सोचिए, अगर ऐसा विशाल अजगर आपके घर में घुस जाए और किसी को पता भी न चले, तो क्या होगा? हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक अजगर को सीवर पाइप के जरिए घर में दाखिल होते हुए देखा गया. इस नजारे ने न सिर्फ घरवालों के होश उड़ा दिए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी.

देखते ही हैरान रहे गए लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि अजगर ने घर में घुसने के लिए सीवर पाइप का सहारा लिया. पाइप के छोटे से छेद से अंदर आते वक्त किसी को इसकी आहट तक नहीं हुई. लेकिन जैसे ही घरवालों की नजर सीवर पाइप पर पड़ी, वे हैरान रह गए. पाइप में अजगर का विशाल शरीर नजर आ रहा था, जो धीरे-धीरे घर के अंदर बढ़ रहा था. यह दृश्य इतना खतरनाक था कि घर के सदस्यों को डर और हैरानी में डाल दिया. हालांकि, इस वीडियो के स्थान और समय की जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

वीडियो हो रहा वायरल

अजगर से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खासतौर पर इंस्टाग्राम पर Mike Holston नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा और शेयर किया गया है. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे खतरनाक कह रहे हैं, तो कुछ इसे बेहद डरावना करार दे रहे हैं. यह वीडियो लोगों को सतर्क रहने का संदेश देता है कि किसी भी सीवर पाइप या खुले छेद को नजरअंदाज न करें.

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

वीडियो में अजगर का विशाल और डरावना शरीर देखकर कोई भी सन्न रह सकता है. ऐसा लगता है मानो अजगर ने घर के अंदर अपनी जगह बना ली हो. यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और हर किसी को झकझोर रहा है. नेटिजन्स जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं और इसे बार-बार देख रहे हैं. यदि आपने अभी तक यह खतरनाक वीडियो नहीं देखा, तो इसे जरूर देखें और अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें.

Trending news