Video: स्टूडेंट ने फिजिक्स की परीक्षा में लिखा- 'ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना', फिर गाने से भर दी पूरी कॉपी
Advertisement
trendingNow11512189

Video: स्टूडेंट ने फिजिक्स की परीक्षा में लिखा- 'ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना', फिर गाने से भर दी पूरी कॉपी

Student wrote Song Lyrics In Exam: एक स्टूडेंट ने फिजिक्स की परीक्षा में सिंगर अली जफर का गाना लिख डाला. उसने अपने परीक्षा के दौरान सिर्फ और सिर्फ गाने लिखे और टीचर को यह भी बताया कि बड़ा ही खतरनाक पेपर दिया है.

 

फिजिक्स के पेपर में स्टूडेंट ने लिखा गाना- Video Viral

Pak Student Wrote Song In Physics Exam: कभी-कभी कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो परीक्षा में बिना पढ़ाई किए ही बैठ जाते हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि कॉपी में क्या लिखे. वह टीचर को गुमराह करने के लिए कुछ भी लिखकर चले आते हैं. यह न सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिलता है. पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जब एक स्टूडेंट ने फिजिक्स की परीक्षा में सिंगर अली जफर का गाना लिख डाला. उसने अपने परीक्षा के दौरान सिर्फ और सिर्फ गाने लिखे और टीचर को यह भी बताया कि बड़ा ही खतरनाक पेपर दिया है. जब टीचर ने कॉपी की जांच की तो वह हैरान रह गए और वीडियो बनाकर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसे सिंगर ने खुद ट्विटर पर शेयर करते हुए ऐसा नहीं करने का आग्रह किया.

स्टूडेंट ने परीक्षा में लिखा बॉलीवुड गाना

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में सिंगर अली जफर ने कैप्शन में लिखा, 'यह वायरल वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर मिला. मैं अपने छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे गीतों में फिजिक्स न देखें, भले ही इस गीत के बोल फिजिक्स से जुड़ा हो, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें.' अगर आप वीडियो के शुरुआत में देखेंगे तो टीचर को बोलते हुए सुना जा सकता है. वीडियो शूट करते हुए टीचर ने कहा कि कराची के स्कूल में एक स्टूडेंट ने फिजिक्स के पेपर में गाना लिखा है. उसने 'मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे...' और 'ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना..' जैसे गानों के लिरिक्स लिखे.

 

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

टीचर ने वीडियो में पूरी कॉपी दिखलाई कि छात्र ने फिजिक्स की कॉपी को अलग-अलग गानों से भर दिया. टीचर यह देखकर बेहद ही गुस्सा हो गए और फिर फटकार लगाते हुए कहा कि कैसे इनके माता-पिता इस छात्र से परेशान होंगे. इस वीडियो को खुद सिंगर अली जफर ने ट्विटर पर @AliZafarsays अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को अब तक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'वाट तो आइंस्टीन ने लगा दी है फिजिक्स की, न्यूटन बेचारा बदनाम हो गया.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news