Trending Video : वैलेंटाइन डे पर एक कपल प्यार की वजह से नहीं, झगड़े की वजह से चर्चा में आ गया, जिसका वीडियो मेट्रो स्टेशन से वायरल हुआ. प्लेटफॉर्म पर हुई तीखी बहस के दौरान लड़के ने गुस्से में लड़की को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गई.
Trending Photos
Trending Video : वैलेंटाइन डे आमतौर पर बॉयफ्रेंड जोड़ों द्वारा रोमांटिक अंदाज में मनाया जाता है, लेकिन इस बार एक मेट्रो स्टेशन का वीडियो सुर्खियों में है, जहां प्यार की बजाय विवाद देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कपल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जोरदार बहस करता नजर आ रहा है. इसी दौरान गुस्से में लड़के ने लड़की को इतनी जोर से धक्का दिया कि वह जमीन पर गिर पड़ी.
देखते रहे लोग
मौके पर मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की. प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई यह बहस बढ़ते-बढ़ते टिकट काउंटर तक पहुंच गई, जहां दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लिया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. कुछ लोगों ने इसे मज़ेदार बताया, तो कुछ ने इसे कपल की निजी समस्या मानते हुए इस पर ध्यान न देने की सलाह दी.
क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "पापा की परी किसी और परी के साथ पकड़ ली गई, बवाल तो होना ही था!" वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह दिल्ली मेट्रो है, यहां हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है, मनोरंजन जारी रखें!" किसी ने कमेंट किया, "दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है!" तो वहीं एक यूजर ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "असली हीरो तो वह शख्स है जिसने वीडियो बनाया और अपडेट देने के लिए ट्रेन तक दौड़ लगाई!"
बन सकता है ऐसा माहौल
Valentine day Kalesh at Metro Station over Girlfriend caught his guy with other girl
pic.twitter.com/NC3gXSL8gw— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 14, 2025
यह वीडियो @gharkekalesh नामक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है. वैलेंटाइन डे आमतौर पर प्यार और भावनाओं के इजहार के लिए होता है, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की घटनाएं असहज माहौल बना सकती हैं. ऐसे में बॉयफ्रेंड जोड़ों को अपने रिश्तों में संयम और समझदारी बनाए रखने की जरूरत है.