Viral Video : कोबरा को पकड़ना चाहता था शख्स, सांप के एक ही हमले से आया पसीना; देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow12648000

Viral Video : कोबरा को पकड़ना चाहता था शख्स, सांप के एक ही हमले से आया पसीना; देखें VIDEO

Trending Video : कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, लेकिन कुछ लोग इसे पकड़ने में माहिर होते हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन सांप भी आसानी से उसकी कैद में नहीं आना चाहता. देखें आगे क्या हुआ?

 

Viral Video

Viral Video : कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है, जिसकी एक ही काट इंसान की जान ले सकती है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खतरनाक सांपों को पकड़ने में माहिर होते हैं और इसे बेहद आसानी से कर लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोतल की मदद से कोबरा को पकड़ता नजर आ रहा है. उसने बिना किसी विशेष उपकरण का इस्तेमाल किए ही सांप को काबू कर लिया.

वीडियो में क्या दिखा?

ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स कोबरा को बाथरूम में पकड़ते हुए देखा जा सकता है. सांप फन फैलाकर बैठा है और जैसे ही शख्स हाथ बढ़ाता है, वह हमला करने की कोशिश करता है. लेकिन व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज से साफ है कि वह सांप पकड़ने में निपुण है और आखिरकार, वह कोबरा को बोतल की मदद से आसानी से काबू में कर लेता है.

बोतल से सांप पकड़ने का अनोखा तरीका, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में शख्स पहले सांप की पूंछ पकड़ता है और धीरे-धीरे हाथ बढ़ाता है, जिससे सांप तुरंत आक्रामक हो जाता है और हमला करने की कोशिश करता है. सांप की फुफकार साफ सुनी जा सकती है. दो बार उसे उकसाने के बाद, तीसरी बार शख्स एक प्लास्टिक की बोतल लेकर उसे सांप के सामने कर देता है.

बोतल देखते ही सांप पीछे हटने लगता है और आखिरकार खुद ही उसके अंदर घुस जाता है. इसके बाद शख्स बोतल का मुंह बंद कर देता है, लेकिन उसमें एक छोटा छेद भी कर देता है ताकि सांप सांस ले सके.

वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि "बोतल से सांप पकड़ना समझदारी भरा तरीका है क्योंकि सांप स्वाभाविक रूप से सुरक्षित जगह ढूंढते हैं और बोतल देखकर उसमें घुसना चाहते हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं तो इतनी फुर्ती से भागता कि सांप को पकड़ने की नौबत ही न आती!"

Trending news