'कोई हॉस्पिटल नहीं दिखा...', कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी पर पूछा सवाल तो लड़की के जवाब ने किया लोटपोट
Advertisement
trendingNow12620062

'कोई हॉस्पिटल नहीं दिखा...', कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी पर पूछा सवाल तो लड़की के जवाब ने किया लोटपोट

Viral News: कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी पर सवाल पूछने पर एक पर्यटक ने मजेदार जवाब दिया. रिपोर्टर ने जब पूछा, "कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी कैसी लगी?" तो महिला ने आत्मविश्वास से कहा, "मैंने यहां कोई अस्पताल नहीं देखा." महिला का मासूम जवाब सुनकर सभी हंसी से लोटपोट हो गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

'कोई हॉस्पिटल नहीं दिखा...', कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी पर पूछा सवाल तो लड़की के जवाब ने किया लोटपोट

Kashmir Viral News​: सोशल मीडिया की दुनिया बेहद मजेदार है, जहां हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां लोग अपनी क्रिएटिविटी और अनोखे अंदाज से दूसरों का ध्यान खींचते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो आपको मनोरंजन, ज्ञान और मजेदार घटनाओं से भरे कई वीडियो देखने को मिलते होंगे. ये वीडियो कभी-कभी हंसाते हैं तो कभी कुछ सिखाते हैं. कुछ लोग ट्रेंडिंग चैलेंज करते हैं, तो कुछ अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

महिला ने दिया ऐसा जवाब कि सबकी हंसी छूट गई!

वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर और महिला पर्यटक नजर आ रहे हैं. रिपोर्टर महिला से पूछता है, "आपको कश्मीर की 'हॉस्पिटैलिटी' (मेहमाननवाजी) कैसी लगी?" इस पर महिला आत्मविश्वास से जवाब देती है, "मैंने यहां कोई अस्पताल नहीं देखा." महिला के जवाब पर सभी हंसने लगते हैं. रिपोर्टर दोबारा समझाने के लिए कहता है, "हॉस्पि-टैलिटी... हॉस्पि-टैलिटी." इसके बाद महिला जवाब देती है, "हॉस्पिटि ठीक है, अच्छा है." फिर वीडियो क्लिप खत्म हो जाती है. महिला पर्यटक का मासूम जवाब सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. यह मजेदार क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

 

वीडियो देखकर कर रहे हैं प्रतिक्रिया

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर इंस्टाग्राम पर Jehangir Ali नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "एक पर्यटक से पूछा गया कि क्या उसे कश्मीर की मेहमाननवाज़ी कैसी है? उसका जवाब बहुत ही मजेदार रहा." वीडियो को अब तक 2 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 2600 लोग से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या मजेदार जबाब है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह, ये तो बहुत मजेदार था! कभी-कभी सीरियस सवालों के जवाब इतने क्यूट होते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हाहाहा! ऐसा जवाब कभी सोचा नहीं था. अब कश्मीर की हॉस्पिटैलिटी का मतलब समझ में आया!

Trending news