Watch: देखा लापरवाही का अंजाम? प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेच रहा था शख्स, ट्रेन आते ही लुट गया सब कुछ
Advertisement
trendingNow12598666

Watch: देखा लापरवाही का अंजाम? प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेच रहा था शख्स, ट्रेन आते ही लुट गया सब कुछ

Mumbai Viral Video: रेलवे स्टेशनों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी और लूटपाट की घटनाएं आम हैं. लोग बस सही मौके का इंतजार करते हैं और जैसे ही मौका मिलता है, अपना काम कर जाते हैं.  ऐसा ही एक वाकया एक लड़के के साथ हुआ, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Watch: देखा लापरवाही का अंजाम? प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेच रहा था शख्स, ट्रेन आते ही लुट गया सब कुछ

Mumbai Local Train Viral Video: रेलवे स्टेशनों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी और लूटपाट की घटनाएं आम हैं. लोग बस सही मौके का इंतजार करते हैं और जैसे ही मौका मिलता है, अपना काम कर जाते हैं.  ऐसा ही एक वाकया एक लड़के के साथ हुआ, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह लड़का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़ों की सेल के लिए प्रचार कर रहा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो आपको गुस्सा भी दिलाएगा और हंसने पर मजबूर भी कर देगा.

ये भी पढ़ें: दुनिया के अनोखे जीव: जो बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाती हैं ये माएं, 99% लोगों नहीं जानकारी
 

ट्रेन आते ही प्लेटफॉर्म पर कपड़े बेचने वाला लड़का हुआ लुट का शिकार

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर हाथ में शर्ट्स लिए कैमरे के सामने उनका प्रचार कर रहा था. वीडियो में लड़का कह रहा है, "तो दोस्तों, आज हम आपके लिए प्रीमियम क्वालिटी की शर्ट्स लेकर आए हैं, जो मार्केट में बहुत ट्रेंडिंग हैं." अभी वह इतना ही बोल पाया था कि तभी बगल से गुजर रही एक लोकल ट्रेन के गेट पर झूल रहे एक शख्स ने उसके हाथ से एक शर्ट खींच ली. लड़का कुछ समझ पाता, इससे पहले ही एक और शख्स ने उसके हाथ में बची हुई सारी शर्ट्स छीन लीं. बैक-टू-बैक हुई इन घटनाओं से लड़का हक्का-बक्का रह गया. अपने कपड़ों को बचाने के लिए उसने ट्रेन के पीछे दौड़ने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे निकल चुकी थी. यह घटना देखकर लोग गुस्सा और हैरानी के साथ-साथ हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं.

 

वीडियो देखकर यूजर बोले- लापरवाही पड़ी भारी

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 47 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "ले गया भाई तेरी प्रीमियम शर्ट!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "देखा आपने लापरवाही का नतीजा."  

Trending news