Advertisement
trendingPhotos2637639
photoDetails1hindi

दुनिया के इन 5 देशों में राज करती है भारतीय करेंसी, डॉलर को भी टक्कर देता है 1 रुपए का सिक्का!

बहुत सारे लोगों का सपना होती है की जीवन में एक बार वो जरूर विदेश की यात्रा करें. लेकिन उनकी इस इच्छा के बीच दीवार बन कर खड़ी रहती है बजट की समस्या और महंगाई.

कोस्टा रिका की करेंसी

1/5
कोस्टा रिका की करेंसी

पहले नंबर पर नाम आता है कोस्टा रिका का जिसे भारतीय समुदाय के लोगों के बीच ट्रैवल के लिए काफी पसंद किया जाता है. यहां के सुंदर बीच लोगों को बहुत पसंद आते हैं. इस देश में 1 भारतीय रुपए की कीमत 8.65 Colon हो जाती है इसलिए आप कम बजट में भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.

हंगरी की करेंसी

2/5
हंगरी की करेंसी

हंगरी सेंट्रल यूरोप में स्थित यह छोटा से देश का अधिकांश भाग घुमावदार पहाड़ी और मैदानों से घिरा हुआ है. इस देश के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है डेन्यूब नदी जो देश में मध्य भाग से होकर गुजरती है. इसके अलावा यहां मीठे पानी की तीन झीलें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. करेंसी की बात करें तो यहां भारत का 1 रुपया 4.52 Forint के बराबर हो जाता है.

 

वियतनाम करेंसाी

3/5
वियतनाम करेंसाी

दक्षिण पूर्व एशिया में बसे वियतनाम की सीमा उत्तर दिशा में चीन और पूर्व में दक्षिण चीन सागर से लगती है. यह देश अपने विशाल समुद्र तटों के लिए जाना जाता है जिसकी कुल लंबाई लगभग 3400 किमी के आस-पास बताई जाती है. इस देश का मध्य भाग खूबसूरत पहाड़ी और जंगलों से घिरा हुआ है.  वियतनाम में भारत के 1 रुपए के सिक्के की कीमत 338.35 Dong में बदल जाती है. 

कंबोडियन करेंसी

4/5
कंबोडियन करेंसी

भारतीय संस्कृति, इतिहास और दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के लिए प्रसिद्ध ये देश भारतीयों को बहुत पसंद आता है और भारत के लोग बड़ी संख्या में कंबोडिया घूमना पसंद करते हैं. इतिहास और संस्कृति से भरपूर इस देश में 1 भारतीय रुपया 53.64 Riel में बदल जाता है जहां आप कम बजट में घूमने का प्लान बना सकते हैं. 

 

इंडोनेशियन करेंसी

5/5
इंडोनेशियन करेंसी

दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इस देश में भारत के हिंदू बड़ी संख्या में घूमने के लिए जाते हैं जिसका कारण है इंडोनेशिया में मौजूद हिंदू संस्कृति के इतिहास से घिरी पहाड़ियां, मूर्तियां और समृद्ध इतिहास. इस देश में भारतीय करेंसी सबसे मजबूत मानी जाती है जिस कारण से 1 रुपए के सिक्के की कीमत इंडोनेशिया में 197.46 Indonesian Rupiah में तब्दील हो जाती है जहां आप बजट में ज्यादा समय बिता सकते हैं. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 

 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़