Viral Wedding Card: IITians की शादी का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ उनकी IIT Bombay और IIT Delhi की डिग्रियां भी लिखी गई हैं. इसे देखकर मेहमान भी सोच रहे होंगे. "ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया?"
Trending Photos
Unique Wedding Invitation: आमतौर पर शादी में हर चीज़ को खास बनाने की कोशिश की जाती है, ताकि वह लंबे समय तक यादगार बनी रहे. इसके लिए घरवाले महीनों तक मेहनत करते हैं, वहीं दूल्हा-दुल्हन भी हर छोटी-बड़ी डिटेल पर ध्यान देते हैं. अगर किसी भी चीज़ में थोड़ी सी भी चूक हो जाए, तो पूरी प्लानिंग बेकार हो सकती है. खासकर शादी का कार्ड बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह शादी की पहली झलक होती है और मेहमानों पर खास प्रभाव छोड़ता है.
ये भी पढ़ें: Viral News: इतने पैसे में मिल रही है बीवी! पेमेंट करते ही हो जाएगी शादी, नहीं लगाने पड़ रहे मेट्रीमोनियल के चक्कर
अनोखा शादी कार्ड: मेहमान हुए हैरान!
शादी के कार्ड में आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन, माता-पिता और रिश्तेदारों के नाम लिखे होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अनोखा शादी कार्ड दिखाने जा रहे हैं, जिसमें कुछ ऐसा लिखा गया है जो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस कार्ड को देखकर इनवाइट किए गए मेहमान भी दुविधा में पड़ गए. यह इज्जत है या बेइज्जती! कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं तो कुछ इसे लेकर कंफ्यूज और घबराए हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Success Story: नौकरी छोड़कर, खोल ली पनीर की दुकान, अब कमा रही है करोड़ों, जानें सफलता की कहानी
IITians की शादी का अनोखा कार्ड
सोशल मीडिया पर एक शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है जो आम कार्ड्स से बिल्कुल अलग है. आमतौर पर कार्ड में माता-पिता, दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे जाते हैं, लेकिन इस कार्ड में कुछ खास है. यहां दूल्हा-दुल्हन की डिग्रियां फ्लॉन्ट की गई हैं. दूल्हे के नाम के आगे "IIT Bombay" और दुल्हन के नाम के आगे "IIT Delhi" लिखा गया है. यह कार्ड ट्विटर (अब X) पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया. इसे देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ मजाक कर रहे हैं कि शादी में एंट्री के लिए डिग्री दिखानी पड़ेगी तो कुछ अपनी अलमारियां खंगालने की बात कह रहे हैं.
All you need is love to get married pic.twitter.com/sjd4SZSSJR
— Mahesh (@mister_whistler) September 12, 2023
कार्ड देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
शादी का यह अनोखा इनविटेशन कार्ड @mister_whistler नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, और लोगों ने इस पर जमकर मजे लिए. एक यूजर ने मजाक में लिखा – "नाम की जगह सीधे ‘IIT Bombay वेड्स IIT Delhi’ ही लिख देते." दूसरे यूजर ने चुटकी ली, "मैं शादी में गया था, यहां काजू कतली और केक पर भी डिग्री लिखी थी!" एक और यूजर ने लिखा, "अरे, एक और पेज लगाकर प्रॉपर्टी भी लिख देते." यह मजेदार कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.