Viral News : ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक शख्स की नींद उस वक्त दहल गई जब उसकी छत से एक विशाल अजगर लटकता दिखा और अचानक बिस्तर पर आ गिरा. यह खौफनाक घटना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों को हैरान कर गई.
Trending Photos
Viral News : सोचिए, आप गहरी नींद में हों और अचानक आपकी नजर छत से लटकते एक विशाल अजगर पर पड़ जाए- यकीनन किसी का भी दिल दहल जाएगा! ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही खौफनाक हादसा हुआ, जब उसकी छत से एक विशाल अजगर लटक रहा था और अचानक उसके बिस्तर पर आ गिरा.
नींद टूटी और दिखा खौफनाक नजारा
यह व्यक्ति गहरी नींद में था, लेकिन जैसे ही उसने आंखें खोलीं, उसकी नजर छत से लटकते अजगर पर पड़ी. घबराकर वह बिस्तर से हटने की कोशिश करने लगा, लेकिन इससे पहले कि वह संभल पाता, अजगर सीधा उसके बिस्तर पर आ गिरा.
भागकर बचाई जान, वन्यजीव टीम ने किया रेस्क्यू
डर के मारे वह तुरंत कमरे से बाहर भागा और वन्यजीव रेस्क्यू टीम को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर वहां से हटा दिया. राहत की बात यह रही कि अजगर जहरीला नहीं था, लेकिन इसकी लंबाई और अचानक सामने आने से डरना लाजमी था.
बिस्तर पर पसरा मिला अजगर!
जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने अजगर को बिस्तर पर आराम से लेटे हुए पाया, मानो यह उसके लिए कोई नई बात न हो. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अजगर ठंडी जगह की तलाश में छत के किसी छेद से होकर कमरे में आ गया होगा.
गर्मियों में घरों में घुसते हैं सांप
ऑस्ट्रेलिया में अजगर और अन्य सांपों का दिखना कोई असामान्य बात नहीं है, खासकर गर्मियों में जब वे छायादार और ठंडी जगहों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं. हालांकि, किसी के बिस्तर पर इस तरह अजगर का अचानक गिरना एक बेहद दुर्लभ घटना मानी जा रही है.
लोगों में बढ़ी सतर्कता, विशेषज्ञों की सलाह
इस घटना के बाद इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कभी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़े, तो घबराने की बजाय तुरंत वन्यजीव रेस्क्यू टीम को सूचित करना चाहिए. "सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर" नामक फेसबुक पेज पर इस घटना की तस्वीरें और पूरी जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि अप्रत्याशित घटनाएं कभी भी किसी के साथ हो सकती हैं.