Viral Video: राइट टर्न बना झगड़े की वजह: कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुआ विवाद, फिर जो हुआ उसे देख...
Advertisement
trendingNow12632617

Viral Video: राइट टर्न बना झगड़े की वजह: कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुआ विवाद, फिर जो हुआ उसे देख...

Viral Video: बेंगलुरु के कैब ड्राइवर और महिला के बीच राइट टर्न लेने को लेकर तगड़ा कलेश शुरू हो गया. जब महिला कैब ड्राइवर के वीडियो बनाने से परेशान हो गई, तो उसने ड्राइवर का फोन छीनने की कोशिश भी की. अब इस वीडियो को X पर पोस्ट किया गया है, और यह वीडियो ढेरों प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है.

Viral Video: राइट टर्न बना झगड़े की वजह: कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुआ विवाद, फिर जो हुआ उसे देख...

Bengaluru Cab Driver Viral Video: बेंगलुरु में कैब ड्राइवर और ऑटो रिक्शा वालों के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. कभी तो अच्छी वजह से और कभी गलत कारणों से बेंगलुरु के कुछ ऑटो रिक्शा वाले सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार रैपिडो के एक कैब ड्राइवर का अपने कस्टमर के साथ क्लेश हुआ है.

इस वीडियो में कैब ड्राइवर महिला के 'राइट टर्न' के अनुरोध को मना कर देता है. इसके बाद वह गाड़ी साइड में लगाकर अपने फोन का कैमरा ऑन करता है और महिला से कैमरे पर ही बात करने लगता है. इस दौरान, महिला लगातार उस पर चिल्लाने का आरोप लगाती है, जबकि ड्राइवर उसे 'राइट टर्न' न लेने की वजह समझाने की कोशिश करता है. अब इस घटना पर यूजर्स जमकर टिप्पणी कर रहे हैं, और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें:  Viral News: ऑनलाइन शॉपिंग का झटका! अमेरिकी शख्स ने मंगवाई ड्रिलिंग मशीन, बॉक्स खोलते ही उड़ गए होश
 

कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुआ विवाद

इस क्लिप में महिला शुरू से ही कैब ड्राइवर पर चिल्ला कर बात करने का आरोप लगा रही होती है. वह कहती है, "मैंने आपको सिर्फ राइट टर्न लेने के लिए कहा था." इसके जवाब में ड्राइवर उसे बताता है, "मैंने आपकी लोकेशन रैपिडो के नेविगेशन निर्देशों के अनुसार लगाई है और वैसे ही चलूंगा." ड्राइवर महिला की दाईं तरफ मोड़ने की मांग को ठुकरा देता है.

इस पर महिला बहस शुरू कर देती है. जब उसे कैब ड्राइवर का वीडियो बनाते हुए देखती है, तो वह बुरी तरह चिढ़ जाती है और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करती है. जब वह ऐसा नहीं कर पाती, तो अपना फोन निकालकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर देती है. महिला कैब ड्राइवर पर गलत रास्ते से ले जाने का आरोप भी लगाती है. इसी के साथ करीब 88 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 इस वीडियो को X पर  @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा, "बेंगलुरु में रूट विवाद को लेकर कलेश, एक कैब ड्राइवर और एक महिला के बीच झगड़ा हो गया. कलेश तब शुरू हुआ जब ड्राइवर ने रैपिडो ऐप पर नेविगेशन नियमों का पालन करते हुए एक जंक्शन पर दाईं ओर मुड़ने से इनकार कर दिया. क्योंकि उस पॉइंट पर दाईं ओर मुड़ने की अनुमति नहीं थी."

Trending news