Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लग रहा है, और उसे कैसी बीवी चाहिए; इसके बारे में भगवान से मन्नत मांग रहा है. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बेहद रंगीन और अनोखी है. यहां हर दिन तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें आपने भी जरूर देखा होगा. चाहे आप इंस्टाग्राम पर हों, फेसबुक पर या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर, हर जगह कुछ न कुछ वायरल होता ही दिख जाता है.
लोग अलग-अलग तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं, जिनमें से कुछ देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाते हैं. कभी कोई जुगाड़ का वीडियो ट्रेंड करता है, तो कभी कोई खतरनाक स्टंट सुर्खियां बटोर लेता है. वहीं, मजेदार और मनोरंजक कंटेंट वाले वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो चर्चा में है.
वीडियो में क्या खास है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में महाकुंभ का दृश्य दिखाया गया है, जहां हजारों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति नजर आता है, जो खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा है और डुबकी भी लगा रहा है. पहली डुबकी वह अपने माता-पिता के सम्मान में लगाता है, दूसरी डुबकी अपनी होने वाली पत्नी के नाम समर्पित करता है. लेकिन तीसरी डुबकी खास होती है—वह प्रार्थना करता है कि उसे एक सच्ची और पवित्र जीवनसंगिनी मिले, जो सावित्री जैसी हो.
इसके बाद वह भगवान से खासतौर पर अपनी तीसरी प्रार्थना पर ध्यान देने की विनती करता है. इस दिलचस्प अंदाज में बनाई गई यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को खूब हंसा रही है.
वीडियो को लेकर लोग कर रहे हंसी-मजाक
इस वीडियो को इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने मजाकिया अंदाज में तैयार किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं और हंसी-मजाक में अपनी राय भी दे रहे हैं.
तेजी से वायरल हो रहा महाकुंभ का वीडियो
Priority matters pic.twitter.com/BDdiznN3zp
— Kattappa (@kattappa_12) February 21, 2025
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जहां इसे लगातार व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.