Viral Video : जिम वाली बहू देखकर हिल गए ससुराल वाले, यूजर बोले- घर में डर का माहौल!
Advertisement
trendingNow12657203

Viral Video : जिम वाली बहू देखकर हिल गए ससुराल वाले, यूजर बोले- घर में डर का माहौल!

Viral Video : अगर बहू बॉडी बिल्डर हो, तो लोग उसके सामने बोलने से पहले कई बार सोचेंगे! हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिम लवर लड़की दुल्हन के रूप में नजर आ रही है.

 

Viral Video

Viral Video : अक्सर लोग चाहते हैं कि बहू सुशील और गुणवान हो, जो घर-परिवार को अच्छे से संभाल सके. लेकिन सोचिए, अगर घर में बॉडी बिल्डर बहू आ जाए, तो क्या होगा? जाहिर है, उसके सामने बोलने से पहले लोग कई बार सोचेंगे! हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिम लवर लड़की दुल्हन बनी नजर आ रही है.

बॉडी बिल्डर दुल्हन का वायरल वीडियो

वीडियो में एक मजबूत कद-काठी वाली लड़की को दुल्हन के लिबास में सजे-धजे देखा जा सकता है. उसने बेहतरीन बॉडी बनाई हुई है, जिसके बाइसेप्स और सोल्डर्स देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं. महिला ने अपनी मांसपेशियों को इतनी सुडौल बना रखा है कि पुरुषों से भी ज्यादा फिट नजर आ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि गहनों से लदी यह दुल्हन बैठी हुई है और उसकी बॉडी पर एक महिला तेल लगाकर मालिश कर रही है.

फेसबुक पर छाया जिम वाली बहू का वीडियो

इस वीडियो को फेसबुक पर @SK Memes नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और 480 से अधिक यूजर्स ने कमेंट किया. वहीं, 79 लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

एक यूजर को शाहिद कपूर की फिल्म "चुप-चुप के" याद आ गई और उसने मजाक में लिखा, "ये शीतल है क्या?" फिल्म में शीतल एक बॉडी बिल्डर होता है, जिससे राजपाल यादव बिना सोचे भिड़ने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह किसी मर्द का नाम है.

दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "लगता है इस शादी में दूल्हे की ही विदाई होगी!" वहीं, तीसरे ने मजेदार अंदाज में लिखा, "इस दुल्हन से तो पूरा ससुराल, गांव और शहर डरा हुआ है!" वीडियो पर लोग इसी तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Trending news