Viral Video : आज के समय में निस्वार्थ प्रेम और सच्चे रिश्ते कम होते जा रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं. पति-पत्नी जैसे गहरे संबंध भी अब धन और इच्छाओं की पूर्ति पर टिके नजर आते हैं. इन दिनों एक वाडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी की सराहना कर रहा है.
- Viral Video : आज के दौर में असली व्यक्तित्व वाले लोग मिलना मुश्किल हो गया है. ज्यादातर लोग अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं, यहां तक कि पति-पत्नी जैसे गहरे रिश्ते भी अब स्वार्थ पर टिके नजर आते हैं. अगर किसी व्यक्ति के पास अच्छा पैसा है, तो उसे एक अच्छी जीवनसंगिनी मिल सकती है, लेकिन यह रिश्ता तभी बना रहेगा जब तक वह उसकी हर इच्छा पूरी करता रहेगा.
- निस्वार्थ प्रेम की उम्मीद अब सिर्फ माता-पिता और भगवान से ही की जा सकती है. सात जन्मों तक साथ निभाने वाले रिश्ते अब बहुत दुर्लभ हो गए हैं. जो लोग समझदार और सच्चे साथी पाते हैं, वे वास्तव में बहुत भाग्यशाली होते हैं, क्योंकि आज के समय में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वह किसी और को समझने में अपना समय लगाए.
- पत्नी की खूबसूरती पर मोहित हुआ पति
- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए कहता है, "आज तुमने इतनी सुंदर साड़ी पहनी है, तुम इस पर बेहद खूबसूरत लग रही हो." यह सुनकर पत्नी शरमा जाती है. इसके बाद पति उसे तनिष्क से ज्वेलरी दिलाने की बात करता है, लेकिन पत्नी मुस्कुराते हुए कहती है, "अरे, मेरे पास पहले से ही ज्वेलरी है, देखो ना!" इस पर पति हंसते हुए कहता है, "अच्छा, लेकिन यह नकली ज्वेलरी तुम्हारी साड़ी पर बिल्कुल भी नहीं खिल रही है." इस पर पत्नी मजाकिया अंदाज में जवाब देती है, "ये तो आपको पता है कि ये नकली है, लेकिन बाकी लोगों को थोड़ी ना पता चलेगा!" यह मजेदार बातचीत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
- पत्नी की बात सुनकर पति मुस्कुराते हुए कहता है, "अरे यार, मैं कमाता ही किसके लिए हूं? चलो, आज तुम्हें ज्वैलरी दिलवाकर आता हूं!" लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रहती है और प्यार भरे अंदाज में जवाब देती है, "मुझे ज्वैलरी की जरूरत नहीं, जब मेरे पास आप जैसे हीरे जैसे पति हैं, तो सोना-चांदी का क्या करूंगी? आप ही मेरे लिए सबसे अनमोल हैं!"
- पति हैरानी से कहता है, "हमारी शादी को इतने साल हो गए, तुमने कभी कुछ मांगा ही नहीं!" इस पर पत्नी मुस्कुराकर जवाब देती है, "किसी चीज की जरूरत ही नहीं पड़ी. आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है. अगर किसी को दिखाने के लिए कुछ चाहिए भी, तो यह नकली हार काफी है. असली खुशी तो प्यार और अपनापन में होती है, न कि महंगी ज्वैलरी में!"
- पति ने खुद को भाग्यशाली माना
- पत्नी की समझदारी भरी बातें सुनकर पति भावुक हो जाता है और कहता है, "अगर हर किसी को इतनी समझदार पत्नी मिल जाए, तो सच में जीवन धन्य हो जाए!" इस पर पत्नी हंसते हुए चुटकी लेती है, "तो क्या मेरा होना ही तुम्हारे जीवन का सौभाग्य है?"
- पति-पत्नी की यह बातचीत खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर @Mandbuddhiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है और 3000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और इसे एक आदर्श दांपत्य जीवन का उदाहरण बता रहे हैं.