Advertisement
trendingPhotos2594299
photoDetails1hindi

2 घंटा 51 मिनट की वो तगड़ी कहानी, हीरो बना अंगूठा छाप, बनी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म, इसके आगे फेल हो गए थे 4 सुपरस्टार्स

Best Bollywood Film: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनकी कहानी तो काफी सिंपल होती है. लेकिन दर्शकों के दिलों में ऐसा कब्जा जमा लेती है जो सालों बाद भी उन्हें देखने का मन करता है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो आई तो 32 साल पहले थी लेकिन इसे आज भी लोग उतने की चाव से देखना पसंद करते हैं. ये रोमांटिक फैमिली ड्रामा है जिसे देखकर लोगों के मन में सौतेली मां को देखकर गुस्सा भर गया था. लेकिन जब से फिल्म रिलीज हुई तो मेकर्स और सितारों के ऊपर पैसों की बारिश कर दी. 

जबरदस्त है मूवी

1/7
जबरदस्त है मूवी

ये 2 घंटा 51 मिनट की फिल्म बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स की है जिनकी जोड़ी को देखकर थिएटर में खूब सीटियां बजी थी. ना केवल फिल्म की कहानी ने लोगों के आंखों में आंसू लेकर आई बल्कि पूरी फिल्म में विलेन के तौर पर सौतेली मां को देखकर लोगों की आंखें गुस्से से लाल हो गईं. जी हां, ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'बेटा' है.

सबसे बड़ी हिट

2/7
सबसे बड़ी हिट

'बेटा' फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में है. इसके साथ ही सौतेली मां और विलेन के रोल में अरुणा ईरानी, मामा के रोल में अनुपम खेर और वफादार नौकर के रोल में लक्ष्मीकांत बेर्डे थे. इसके अलावा मूवी में कुनिका, राजीव मेहता और प्रिया अरूण थे.

मां बनी डायन

3/7
मां बनी डायन

इस फिल्म की कहानी अनिल कपूर और अरुणा ईरानी की है. मूवी में दिखाया गया है कि अनिल कपूर की सगी मां की मौत हो जाती है. मां के लिए बिलखते बच्चे को मां का प्यार देने के लिए उसके पिता शादी करके अरुणा ईरानी को लेकर आते हैं. लेकिन अरुणा अनिल कपूर को अनपढ़ रखती है और अपने सगे बेटे को पढ़ाती है. 

दमदार है मां और बेटे की कहानी

4/7
दमदार है मां और बेटे की कहानी

इसके बाद जब अनिल कपूर अपनी मर्जी से पढ़ी लिखी लड़की का रोल निभाने वाले सरस्वती (माधुरी दीक्षित) से शादी कर लेता है. माधुरी की अनिल कपूर की मां की सारी सच्चाई पता चल जाती है.उसके बाद अरुणा ईरानी अपने सौतेले बेटे के साथ ऐसी साजिशें रचती है कि फिल्म में एक के बाद ट्विस्ट आते हैं. इसके बाद आखिर में कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा अरुणा ईरानी पर फूट पड़ा था.

 

छप्परफाड़ कमाई

5/7
छप्परफाड़ कमाई

इंद्र कुमार की ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया था कि कई सितारों का स्टारडम धरा का धरा रह गया था.  sacnilk के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 4 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21 करोड़ किया था.

 

सबको छोड़ दिया था पीछे

6/7
सबको छोड़ दिया था पीछे

अनिल कपूर की ये इकलौती फिल्म साल 1992 में कमाई करने वाली हाईएस्ट फिल्म बन गई थी. यहां तक कि इसने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, गोविंदा और ऋषि कपूर सभी को चारों खाने चित कर दिया था. 1992 में शाहरुख की 'दीवाना' रिलीज हुई थी. जिसका कलेक्शन महज 18.8 करोड़ था. 

यूट्यूब पर देखें फ्री में

7/7
यूट्यूब पर देखें फ्री में

वहीं, अमिताभ बच्चन की खुदा गवाह का कलेक्शन 16 करोड़, गोविंदा की शोला और शबनम का कलेक्शन 10.7 करोड़ था. लिहाजा सभी फिल्मों को एक साथ मात दे देती थी. इस फिल्म की imdb पर रेटिंग 6.2 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़