Advertisement
trendingPhotos2577212
photoDetails1hindi

2 घंटे 32 मिनट की खूंखार सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, साइको किलर करता है जवान लड़कियों के साथ बर्बरता, 2 विलेन और दोनों हैवान

 Suspense Thriller Film:अगर सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं What to Watch  सीरीज में एक धमाकेदार साउथ की फिल्म. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ऐसा काम बॉलीवुड में भी नहीं मिलेगा. विलेन तो ऐसा है कि रूह कांप जाती है. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में. साथ ही कैसे आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

 

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में दो-दो विलेन

1/6
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में दो-दो विलेन

अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक शानदार फिल्म. जो कि कहानी से लेकर डायरेक्शन तक हर मामले में बढ़िया लगती है. विलेन तो ऐसा है कि देखकर रूह कांप जाती है. एक नहीं बल्कि दो दो विलेन है. दोनों ही इतने डरावने लगते हैं कि आप हैरान रह जा हैं. चलिए बताते हैं ओटीटी पर कौन सी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म इस वीकेंड आप देख सकते हैं.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'इराइवन'

2/6
एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'इराइवन'

तो इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'इराइवन'. ये एक तमिल भाषी फिल्म है जो कि साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में लेडी सुपरस्टार नयनतारा, जयम रवि, विनोद किशन, राहुल बोस से लेकर भगवति से लेकर आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार हैं. सभी ने अपनी एक्टिंग शानदार की है. हालांकि लेडी सुपरस्टार का रोल शुरुआत में काफी कम लगता है.

'इराइवन' शब्द का मतलब

3/6
'इराइवन' शब्द का मतलब

'इराइवन' का ऐलान मार्च 2022 में रिलीज हुई थी.  'इराइवन' शब्द का मतलब होता है परमेश्वर. फिल्म में युवान शंकर राजा ने म्यूजिक दिया. फिर 28 सितंबर 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. शुरुआत में इसे मिक्स रिव्यू मिले लेकिन जब ये बॉक्स ऑफिस पर आई तो धमाका कर दिया. दर्शकों को फिल्म की कहानी और थ्रिल पसंद आया.

 

फिल्म की कहानी

4/6
फिल्म की कहानी

'इराइवन' की कहानी एसीपी अर्जुन से जुड़ी है. वह एक सख्त ईमानदार पुलिसवाला है लेकिन वह प्रोटोकॉल फॉलो करने में विश्वास नहीं करता और इसी वजह से वह फेमस भी है. मगर एक अपराधी को पकड़ते समय उसके सबसे पक्के दोस्त एंड्रयू की जान चली जाती है और वह पुलिस की नौकरी छोड़ देता है. वह अपने दोस्त की फैमिली को संभालने लगता है.

जवान लड़कियों की हत्याएं

5/6
जवान लड़कियों की हत्याएं

मगर शहर में बैक टू बैक हो रही हत्याओं के चलते सब हैरान रहते हैं. ये हत्याएं सिर्फ जवान लड़कियों की हो रही है. विजुअल्स देखकर रूह कांप जाती है जब खूंखार विलेन ने लड़कियों को बुरी तरह टुकड़े टुकड़े कर दिए. अब इस कहानी में अर्जुन के परिवार की लड़की भी आ जाती है. फिर वह अपराधी को पकड़ने के कोशिश करता है.

नेटफ्लिक्स पर है इराइव फिल्म

6/6
नेटफ्लिक्स पर है इराइव फिल्म

अगर आप भी 2 घंटा 32 मिनट की ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये हिंदी में भी मौजूद है. फिल्म में आपको जो सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करेगा वो है विलेन का किरदार. इस रोल को राहुल बोस ने निभाया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़