Advertisement
trendingPhotos2643017
photoDetails1hindi

कैट लवर हैं 51 साल की ये हसीना, बिल्ली को रिझाती नजर आई एक्ट्रेस, तस्वीरें हैं गवाह

बॉलीवुड की छैयां-छैयां गर्ल हर किसी के दिलों पर राज करती है. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ये एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में किसी न किसी वजह से बनी रहती है. ऐसे में इंटरनेट पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वे क्यूट सी बिल्ली को रिझाती हुई नजर आ रही है. इन तस्वीरों में छैयां-छैयां गर्ल भी काफी जबरदस्त नजर आ रही हैं. आइए देखते है फोटो-

बॉलीवुड की छैयां-छैयां गर्ल

1/5
बॉलीवुड की छैयां-छैयां गर्ल

बॉलीवुड की छैयां-छैयां गर्ल यानी मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज मलाइका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इंटरनेट पर हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस काफी क्यूट दिख रही है और एक क्यूट सी बिल्ली को रिझाती हुई नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा

2/5
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा डेनिम जीन्स और व्हाइट कलर की लूज शर्ट में नजर आ रही है. इस आउटफिट में मलाइका काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस सिंपल लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है. जो इस लुक पर काफी शूट हो रहे है. 

क्यूट सी बिल्ली के साथ आई नजर

3/5
क्यूट सी बिल्ली के साथ आई नजर

इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा एक क्यूट सी बिल्ली के साथ नजर आ रही है. एक्ट्रेस बिल्ली को रिझाती हुई दिख रही है और बिल्ली पर अपना प्यार लुटा रही है. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मलाइका को बिल्ली कितनी ज्यादा पसंद है. 

51 साल की एक्ट्रेस

4/5
51 साल की एक्ट्रेस

बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 51 साल की हैं, लेकिन फिर भी काफी जवां और खूबसूरत दिखती हैं.अपने हर एक लुक से मलाइका फैंस का दिल जीत लेती है और लोगों को सकते में डाल देती है कि कैसे 51 साल की उम्र में भी जवां नजर आती है. 

 

डांस रियलिटी शो को एक्ट्रेस कर रही जज

5/5
डांस रियलिटी शो को एक्ट्रेस कर रही जज

बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो को जज करती हुई नजर आ रही हैं. इस शो में मलाइका के डांस मूव्स देख फैंस उनकी खूब तारीफ करते हैं और अक्सर उनकी डांस वीडियो वायरल होती रहती हैं.     

ट्रेन्डिंग फोटोज़