Today Horoscope 16 January 2025 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 16 जनवरी के दिन चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे, साथ ही आश्लेषा नक्षत्र और आयुष्मान योग है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मेष राशि के लोगों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी जा रही है, जबकि मिथुन राशि के लोगों को किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना है. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन. जानने के लिए पढ़ें विस्तार से मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
इस राशि के लोगों को सतर्क रहना है, मेहनत को सही दिशा में प्रयोग करें और बेफिजूल के कार्यों में समय बर्बाद करने से बचें. आर्थिक दृष्टि से व्यापारी वर्ग के लिए दिन अनुकूल है, आय में वृद्धि होगी और आप बड़ी मात्रा में माल स्टोर कर सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी पर भी फोकस करें, क्योंकि इससे आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से स्वस्थ रहेंगे. संपत्ति की खरीद या निर्माण जैसे कार्यों में धन खर्च के योग हैं. अपने दिन की बेहतर तरीके से प्लानिंग करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कब कौन से कार्य करना है. सेहत की बात करें तो पुरानी समस्याओं में आराम मिलेगा.
वृष राशि के लोग कोई भी निर्णय लेते समय प्रैक्टिकल होकर विचार करें, क्योंकि भावनात्मक रूप से लिए गए निर्णयों के कारण नुकसान होने की आशंका है. स्थान परिवर्तन की संभावना है संभवत ऑफिशियल कार्यों की वजह से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. दोस्ती के रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, रिश्ते में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पारिवारिक समस्या जड़ से खत्म होगी. मौसमी का नकारात्मक असर होने के कारण सर्दी खांसी की चपेट में आ सकते हैं.
मिथुन राशि के लोगों को किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना है, क्योंकि विश्वसनीय पात्र के द्वारा ही आपके ठगे जाने की आशंका है. जल्दबाजी में जरूरी कार्य छूटने की आशंका है इसलिए जरूरी कार्य को प्राथमिकता देते हुए दिन की शुरुआत करें. युवा वर्ग को सरकारी नौकरी का सपना दिखाने वाले ठगों से सावधान रहना है. जो लोग घर से दूर रहते हैं, वह भाई-बहनों के संपर्क में बने रहने का प्रयास करें. किसी भारी सामान को उठाने की वजह से नसों में खिंचाव होने की आशंका है, इसलिए सतर्कतापूर्वक काम करें.
इस राशि के लोग अपनी गलती पर पर्दा डालने के बजाय उसे स्वीकार कर सुधारने का प्रयास करें. कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखें, आने-जाने वाले सभी व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए रखें. युवा वर्ग दिनचर्या को नियमित रखें, प्रयास करें कि यह अनियमित न हो सके. पारिवारिक विवाद को बातचीत के माध्यम से सुलझाने में सफल होंगे. पौष्टिक और सात्विक भोजन का सेवन करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा, क्योंकि ग़रिष्ठ भोजन के कारण अपच की शिकायत होने की आशंका है.
सिंह राशि वालों को विरोधियों से अलर्ट रहने की जरूरत है, विरोधी सक्रिय होकर आपके खिलाफ होकर कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. यदि आपका बिजनेस किसी गाड़ी की डीलरशिप से जुड़ा हुआ है, तो यह दिन आपके फायदे का रहेगा. लगातार मिल रही असफलता के कारण युवा आज मानसिक तनाव से जूझ सकते हैं, लेकिन असफलता को अपनी हार समझ कर शांत मत बैठे बल्कि सीख समझ कर फिर से प्रयास करें. अपनों की अधिकार बातों को अहंकार न समझें, उनके अधिकार में आपके लिए केयर और प्यार छिपा है जिसे आपको समझने की जरूरत है. गंदगी और अस्वच्छता के कारण के बीमारी से घिर सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य को लेकर साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है.
इस राशि के लोगों की नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं हैं, अच्छा अवसर मिलने पर ही इस विचार को बल दें. व्यापारी कर्मचारी से अच्छा व्यवहार रखें तथा उन्हें खुश रखने का प्रयास करें. युवाओं के करियर को नई दिशा देने वाले कई अवसर मिल सकते हैं इसलिए दिमाग को सक्रिय रखें जिससे इस तरह के कोई अवसर हाथ से जाने न पाएं. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था तो एक दूसरे को गिफ्ट देकर पुराने गिले शिकवे को समाप्त करने का प्रयास करें. गर्भवती महिलाओं को आहार में नियमितता रखने के साथ ही भरपूर नींद लेना होगी, इस बात को भुलाने पर सेहत पर असर होगा.
तुला राशि के लोगों को काम के दौरान बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि किसी भी असफलता के लिए आपको जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. व्यापारियों को बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने की कोशिश करनी होगी, उनका सपोर्ट व्यापार को बढ़ाने में मदद करेगा. युवाओं को सभी के कार्यों में मदद करनी चाहिए. दूसरों की मदद के साथ साथ अपने क्रिएटिव कार्यों को बेहतर करने के प्रयास करने होंगे. आज अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, एक साथ समय बिताने पर भाई-बहनों के साथ साथ अन्य लोगों के साथ भी अच्छा तालमेल बनेगा. अचानक से दांत में दर्द उठ सकता है, किसी अच्छे डेंटिस्ट से सम्पर्क करें वरना दिक्कत बढ़ सकती है.
इस राशि के लोगों को जॉब का अच्छा ऑफर मिलने की संभावना है, तो उस पर विचार कर सकते हैं. कारोबार में कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, व्यापार यदि पार्टनरशिप में करते हैं, तो वह रिलेशन मजबूत होगा. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, वह अपने इष्ट का ध्यान करें. किसी रिश्तेदार की ओर से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. सेहत में सर्वाइकल मरीज स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, चक्कर आना और सिर में दर्द से सारा दिन जूझना पड़ सकता है.
इस राशि के लोगों की दिन की शुरुआत ही कामकाज के साथ होगी और शाम तक कार्यों का सिलसिला बना रहने वाला है. आज का दिन व्यापारियों के लिए मंगलमय जाने वाला है, अपेक्षित मुनाफा होने की उम्मीद है. जरूरी सेवाओं से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ कर अपना योगदान देना होगा, ऐसा करने से उन्हें संतुष्टि भी मिलेगी. ऑफिस के अलावा व्यक्तिगत कामकाज के लिए दौड़धूप बढ़ सकती है, जिस कारण फैमिली के साथ बनाए गए प्लान को कैंसिल करना पड़ सकता है. तले भुने खाने से परहेज करें वरना पेट से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं.
इस राशि के लोगों को सहकर्मी की अनुपस्थिति में उनके हिस्से का काम भी आपको करना पड़ सकता है. व्यापारियों द्वारा पहले से किए गए निवेश वर्तमान समय में लाभ के रूप में सामने आएंगे. जो युवा पढ़ाई या जॉब के सिलसिले से घर से बाहर है, उनकी किसी कारण से घर वापसी की योजना बन सकती है. परिवारिक स्थिति सुखद-प्रसन्नता पूर्ण रहेंगी. घर में बच्चों के साथ समय बिताएं, उन्हें खुश करने के लिए उपहार भी दे सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करना आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है, यदि कोई बीमारी है तो लगकर उसका इलाज कराएं.
ग्रहों का विपरीत प्रभाव होने पर कुंभ राशि के लोगों का काम में मन नहीं लगेगा , जिस कारण वह मानसिक भटकाव से जूझ सकते हैं. व्यापारियों की नई प्लानिंग भी उन्हें प्रगति के मार्ग पर तेजी से ले जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी. युवा वर्ग अपने दैनिक रूटीन को फॉलो करने में किसी तरह की लापरवाही मत करें. कई तरह की प्रसन्नता झोली में गिरने की संभावना नजर आ रही है, जिससे घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा. देर रात तक मोबाइल और टीवी देखने की आदत में बदलाव लाना होगा क्योंकि नेत्र दृष्टि कमजोर होने की आशंका है.
इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते हुए नजर आने वाले हैं. डेयरी से जुड़ा काम करने वाले लोगों को प्रोडक्ट क्वालिटी का भी ध्यान रखना होगा, अच्छा मुनाफा तभी होगा जब आप अच्छी प्रोडक्ट क्वालिटी का माल सप्लाई करेंगे. युवा वर्ग अपनी कमाई के अनुसार ही खर्च करें और दिखावे बाजी से बचने का प्रयास करें. घर में भजन कीर्तन का आयोजन करा सकते हैं, जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे साथ ही कीर्तन का आनंद भी लेते नजर आएंगे. स्वास्थ्य सामान्य है इसलिए पसंदीदा भोजन का आनंद लें और दिन को एन्जॉय करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़