Guess This Bollywood Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई स्टार्स भरे पड़े हैं, जिन्होंने हीरो बनने के लिए इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उनको असली कामयाबी विलन के तौर पर मिली. ऐसा ही कुछ इस एक्टर के साथ भी हुआ. जब इस एक्टर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो एक फिल्म से रातों रात स्टार बन गया, लेकिन समय के साथ वो स्टारडम खोता चला गया. फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने लगीं. फिल्म हाथ लगा विलेन का रोल, जिसने हीरो से भी ज्यादा नाम और शेहरत दी. अब ये बॉलीवुड का सुपहटिर विलेन कहलाता है.
आज हम आपको इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की थी. लेकिन कुछ समय बाद उनके करियर का ग्राफ एक दम से ऐसे नीचे गिरा, जिसको फिर सालों बाद विलेन के रोल ने संभाला. आज ये एक्टर इंडस्ट्री के टॉप विलेन्स में से एक है. जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई करती हैं. क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?
इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी. इस एक्टर को इंडस्ट्री में 28 साल हो चुके हैं और इन्होंने 44 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि, आज भी उनकी पुरानी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. हम यहां हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल की बात कर रहे हैं, जो अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इनका जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
बॉबी, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. जिन्होंने 1995 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही थी, जिसने 8 करोड़ के बजट में 34 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद बॉबी के पास फिल्में आने लगीं. 1997 में उनकी फिल्म 'गुप्त' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और उनका करियर आसमान छूने लगा. फिर 'सोल्जर' आई. ये भी हिट रही. लेकिन इसके बाद का सफर बेहद मुश्किल होने लगा और उनका स्टारडम ढलने लगा.
'सोल्जर' के बाद बॉबी की 11 फिल्में पूरी तरह से फ्लॉप रही थीं. एक के बाद एक फिल्में पिटने के चलते उनका करियर भी गिरने लगा. लेकिन 2011 में उन्होंने अपने करियर को फिर से संभालने हुए पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना' की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. हालांकि, इसके बाद भी फिर उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी. 2013 में उन्होंने इसी फिल्म का सीक्वल 'यमला पगला दीवाना फिर से' बनाया, लेकिन वो भी फ्लॉप रहा. इसके बाद उनकी 'पोस्टर बॉयज', 'रेस-3' जैसी फिल्में भी पिट गईं.
जब बॉबी का करियर हीरो के तौर पर ढलने लगा, तब उन्हें अचानक एक ऐसा मौका मिला जिसने उनका करियर फिर से ऊंचाई पर पहुंचा दिया. 2020 में उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया और प्रकाश झा की सीरीज 'आश्रम' में विलेन का किरदार निभाया. इसी किरदार ने उनको सुर्खियों में ला दिया और उन्हें विलेन के तौर पर सफलता मिली. इसके बाद 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भी उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिर वे 'कंगुवा' में भी विलेन के किरदार में नजर आए.
पिछले कई सालों से बॉबी देओल को विलेन के किरदार में खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल की नेटवर्थ लगभग 66 करोड़ रुपये बताई जाती है. बॉबी के पास 5 लग्जरी गाड़ियां हैं. वे अपने परिवार के साथ मुंबई के विले पार्ले इलाके में एक शानदार बंगले में रहते हैं. उनके बंगले की अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये इलाका अपने पीस और हाई स्टैंडर्ड लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. जहां कई और स्टार्स भी रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़