Advertisement
trendingPhotos1966029
photoDetails1hindi

World Cup मुकाबले के ल‍िए अहमदाबाद का नहीं म‍िल रहा ट‍िकट? रेलवे ने क‍िया खास इंतजाम

IND VS AUS World Cup Final: क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप का ख‍िताबी मुकाबला संडे को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्‍ड कप में 10 टीमों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था. इस बार के टूर्नामेंट में इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टीम इंड‍िया का व‍िजयरथ जारी है, अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा. इस कारण क्र‍िकेट के महाकुंभ के फाइनल मुकाबले का क्रेज और भी ज्‍यादा बढ़ गया है.

1/6

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का ख‍िताबी मुकाबला कई मायनों में खास होगा. देश के सबसे बड़े स्‍टेड‍ियम में मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के ल‍िए यद‍ि आपका ट‍िकट अभी तक भी बुक नहीं हुआ तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

2/6

फ्लाइट के ट‍िकट का रेट आसमान छू रहा है. ऐसे में रेलवे या सड़क मार्ग का ही व‍िकल्‍प है. फाइनल मुकाबले को देखने के ल‍िए देश के अलग-अलग कोने से लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. अब रेलवे ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अहमदाबाद जाने के ल‍िए कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. स्‍पेशल ट्रेनें देश के दूसरे ह‍िस्‍सों से भी चलाई गई हैं.

3/6

सेंट्रल रेलवे ने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के फाइनल मुकाबले के ल‍िए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद तक स्‍पेशल ट्रेन चलाई है. ट्रेन नंबर 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शन‍िवार (18 नवंबर) की रात को 22.30 बजे अहमदाबार के ल‍िए रवान होगी. यह अगले दिन रविवार सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी.

4/6

इसके अलावा ट्रेन संख्‍या 01154 अहमदाबाद से 20 नवंबर को मध्‍य रात्र‍ि में 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी द‍िन सुबह 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंच जाएगी. वर्ल्‍ड कप स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद स्‍टेशन पर रुकेगी.

5/6

अगर आप द‍िल्‍ली से जाना चाहते हैं तो दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक ट्रेन 18 नवंबर की शाम को रवाना होगी. यह ट्रेन 19 नवंबर की सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएगी. आपको बता दें अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. बढ़ती मांग के बीच फ्लाइट का क‍िराया बढ़कर 20 से 40 हजार के बीच पहुंच गया है.

6/6

स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच का किराया 620 रुपये है. लेक‍िन यद‍ि आप थर्ड एसी (इकोनॉमी) का ट‍िकट लेते हैं तो 1525 रुपये का भुगतान करना होगा. थर्ड एसी का किराया 1665 रुपये है, वहीं फर्स्ट एसी के ल‍िए 3490 रुपये चुकाने होंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़