वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल माघ मास की पूर्णिमा 12 फरवरी को है. माघ मास की पूर्णिमा तिथि को स्नान-दान के लिए बेहद खास माना गया है. इस पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण धरती पर उतरते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन 5 गलतियों सावधान रहना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनकर पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए. मान्यतानुसार, इस दिन काले रंग का प्रयोग करना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
माघ पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन देर तक सोने से धन की देवी मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए.
माघ पूर्णिमा के दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन लहसुन-प्याज और मांस-मदीरा इत्यादि चीजों का सेवन निषेध है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
माघ पूर्णिमा के दिन बाल-नाखून नहीं कटवाने चाहिए. बाल-नाखून को कटवाने के बाद शरीर के मृत हिस्सों के रूप मे देखा जाता है.
माघ पूर्णिमा के दिन किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन दूसरों का अपमान भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़