Advertisement
trendingPhotos2456464
photoDetails1hindi

ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी फ्लॉप फिल्म, रिलीज होते ही कांपा मेकर्स का कलेजा, रोए खून के आंसू, 3 सुपरस्टार मिलकर भी नहीं बचा पाए थे लाज

Bollywood Most Expensive Flop Film: फिल्मों की दीवानगी लोगों के सिर पर इस कदर होती है कि वो एक फिल्म को एक बार नहीं बल्कि, पसंद आने पर इतनी बार देख लेते हैं कि मूवी का एक-एक सीन उन्हें याद हो जाता है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिसे देखने के बाद फैंस के दिमाग पर ऐसा असर पड़ता है कि वो खुद को भी कोसने लगते हैं, कि इतनी बेकार फिल्म देखी ही क्यों. आज हम आपको बॉलीवुड की उस एक्सपेंसिव फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाने में तो मेकर्स ने पानी की तरह पैस बहाया. लेकिन जब ये रिलीज हुई तो मेकर्स खून के आंसू रोए. जानिए बॉलीवुड की सुपरफ्लॉप मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म के बारे में.

 

कौन सी है मूवी?

1/5
कौन सी है मूवी?

ये बात है साल 2018 की. उस वक्त इस फिल्म की बहुत चर्चा थी. लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसका ऐसा हश्र हुआ कि मेकर्स का कलेजा की कांप गया. दरअसल, ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि आमिर खान की मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' हैं. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन भी थे.

गिरी औंधे मुंह

2/5
गिरी औंधे मुंह

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' साल 2018 की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म थी. इसका बजट करीबन 310 करोड़ था. फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया था. जिसकी वजह से इसका बजट काफी हाई था. लेकिन कमजोर कहानी और सितारों की एक्टिंग लोगों के गले से नीचे नहीं उतरी, और फिल्म इतनी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी की किसी को इसकी उम्मीद भी नहीं थी.

 

डूबे करोड़ों

3/5
डूबे करोड़ों

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 151.19 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 322.07 था. इस फिल्म को इसलिए फ्लॉप माना गया क्योंकि फिल्म को बनाने में ही 310 करोड़ लग गए थे. ऐसे में मेकर्स को कोई फायदा नहीं हुआ. इसी वजह से ये महंगी फिल्म फ्लॉप कहलाई.

एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

4/5
एक्टर को मांगनी पड़ी माफी

इस फिल्म के बाद आमिर खान को भी लोगों ने खूब सुनाया. यहां तक कि एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलेआम माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं इस फिल्म के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.' 

 

साल 2018 की महंगी फ्लॉप

5/5
साल 2018 की महंगी फ्लॉप

'हम कहीं-ना-कहीं गलत हो गए. मैं माफी मांगता हूं कि मैं लोगों का मनोरंजन नहीं कर सका. लेकिन हमने अपनी तरह से पूरी कोशिश की थी. आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़