Surya Ka Nakshatra Parivartan: ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र भी बदलते हैं. हाल ही में सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन करके धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश किया है और 4 राशि वालों को तगड़ा लाभ देने वाले हैं.
Sun Nakshatra Transit 2025: 12 फरवरी को सूर्य गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इससे पहले 6 फरवरी को सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन करके धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बहुत खास है.
धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह हैं. सूर्य का मंगल के नक्षत्र में प्रवेश करियर में बड़ी तरक्की और बेशुमार धन-दौलत दिला सकता है. शासन-सत्ता से लाभ होगा. कारोबार में तेजी रहेगी. जानिए किन 4 राशि वालों को सूर्य का यह नक्षत्र गोचर जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगा.
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश सरकारी क्षेत्र से विशेष लाभ दिला सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस अच्छा चलेगा. नौकरी में बदलाव हो सकता है. घर में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है.
कन्या राशि के जो जातक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें यह समय मान-सम्मान, पदोन्नति दिलाने वाला है. कुछ जातकों को लीडरशिप निभाने का मौका मिल सकता है. पिता से आर्थिक लाभ हो सकता है.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के साहस-पराक्रम में वृद्धि करेगा. आप अपने लक्ष्यों का पीछा करने और पाने में सफल हो सकते हैं. धन-धान्य बढ़ेगा. अप्रत्याशित स्त्रोतों से पैसा मिल सकता है.
मकर राशि के जातकों को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कई नई योजनाओं से लाभ दिलाएगा. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वर्कप्लेस पर सम्मान मिल सकता है. घरेलू समस्याएं सुलझेंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़