Girlfriend से शादी करना चाहते हैं, तो ये है अपने पैरेंट्स से मिलाने का सही तरीका, बन जाएगी बात!
Advertisement
trendingNow11754124

Girlfriend से शादी करना चाहते हैं, तो ये है अपने पैरेंट्स से मिलाने का सही तरीका, बन जाएगी बात!

Love Marriage Tips: बहुत से लड़कों में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की हिम्मत नहीं होती है. लेकिन अगर आपको लगता है कि गर्लफ्रेंड से शादी करके आप खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं, तो फौरन में अपने घर में उसके लिए बात करना शुरू करें. यहां हम आपको बताएंगे कि अपने पैरेंट्स से लव मैरिज के लिए कैसे बात करनी है और गर्लफ्रेंड को उनसे कैसे मिलवाना है... 

 

Girlfriend से शादी करना चाहते हैं, तो ये है अपने पैरेंट्स से मिलाने का सही तरीका, बन जाएगी बात!

Girlfriend Meet With Parents For Love Marriage: आजकल बहुत से लोग लव मैरिज के फेवर में रहते हैं. अपनी पसंद से शादी करना, अपनी मर्जी का लाइफ पार्टनर ढूंढना लोगों की प्राथमिक्ता बन गया है. हालांकि पहले के जमाने में परिवार वाले जिस भी इंसान से शादी के लिए कहते थे, वो लोग कर लेते हैं. लेकिन आज का समय इन सब चीजों से काफी अलग है. ऐसे में लोग अब लव मैरिज की ओर ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें, लव मैरिज इतनी सक्सेसफुल तो नहीं होती हैं, लेकिन फिर भी लोग अपनी पसंद की लड़की/लड़के से शादी करना चाहते हैं. 

भारतीय समाज में आज भी लव मैरिज के लिए युवाओं को कई जोखिम उठाने पड़ते हैं. अगर कोई लड़का अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता है, तो उसके पैरेंट्स इतनी आसानी से उसे घर की बहू एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं. लव मैरिज में हमेशा से जाति, धर्म भी एक बड़ा कारण रहा है. इसी वजह से लड़के जिस लड़की को पसंद करते हैं, या फिर अपनी गर्लफ्रेंड को जल्दी माता-पिता के सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे में अगर आप गर्लफ्रेंड से लव मैरिज के लिए सोच रहे हैं, तो अपने परिवार को राजी करने कि लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें. क्या पता आपका परिवार आपकी पसंद को एक्सेप्ट कर ले... 

1. ​घर के सबसे क्लोज मेंबर से मिलवाएं-
घर में हर किसी से अपने प्यार और गर्लफ्रेंड को छुपाना आसान होता है, लेकिन अपने छोटे या बड़े भाई-बहन से रिलेशनशिप को छिपाना कठिन है. क्योंकि वो आपके सबसे क्लोज होने के कारण आपकी हर बात जान जाते हैं. वहीं अगर आप उनसे छिपाते भी हैं, तो उन्हें फौरन इस बारे में बता दें. हो सकता है ये आपके लव मैरिज में कोई मदद कर सकें.   

2. सही समय देखकर बताएं बात 
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी का प्लान कर रहे हैं तो घर में उसके बारे में शेयर करने से पहले सही समय का चयन जरूर करें. पहले आप घर का माहौल देखें कि सबका मूड सही है या नहीं. ऐसे में वो आपके लिए लव मैरिज की हामी जल्दी भर सकते हैं. अगर आपके माता-पिता आपकी गर्लफ्रेंड को पहले से एक दोस्त के रूप जानते होंगे तो हो सकता है वो उसे बहू के रूप में आसानी से एक्सेप्ट कर लें. 

3. ​गर्लफ्रेंड को किसी ओकेजन पर घर बुलाएं
कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड को अपने पैरेंट्स से अचानक मिलवाने की गलती न करें. ये आपके लव मैरिज में अड़चन डाल सकता है. इसलिए किसी खास अवसर पर ही अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर इनवाइट करें. पहले उसे अपने पैरेंट्स से केवल एक अच्छी दोस्त के रूप में मिलवाएं. इसके बाद धीरे-धीरे घर में उसका आना जाना निश्चित करें. जो बातें आपके घर वालों को एक लड़की में पसंद हैं, उसे अपनी गर्लफ्रेंड से करने को बोलें. इससे आसानी से माता-पिता के मन में उसके लिए जगह बना जाएगी और लव मैरिज हो सकती है. 

Trending news