पार्टनर से संबंध बनाने के बाद महिलाएं बिल्कुल न करें ये 5 काम, वरना हो जाएगा इंफेक्शन!
Advertisement
trendingNow11836054

पार्टनर से संबंध बनाने के बाद महिलाएं बिल्कुल न करें ये 5 काम, वरना हो जाएगा इंफेक्शन!

Things to avoid after physical relationship: आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने जा रहें, जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिलाओं को नहीं करना चाहिए.

पार्टनर से संबंध बनाने के बाद महिलाएं बिल्कुल न करें ये 5 काम, वरना हो जाएगा इंफेक्शन!

Things to avoid after physical relationship: काफी सारे लोगों का मानना है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद शौचालय जाने से महिलाओं में गर्भधारण करने के मौंके कम हो जाते हैं.  ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन हां शारीरिक संबंध बनाने के बाद शौचालय जाने से महिलाओं में इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है. शौच से महिलाओं का ब्लैडर साफ हो जाता है और संक्रमण का खतरा नहीं रहता. आज हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने जा रहें, जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिलाओं को नहीं करना चाहिए.

नहाएं नहीं
पार्टनर से संबंध बनाने के बाद स्नान नहीं करना चाहिए, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. गर्म और नम वातावरण बैक्टीरिया के विकास के लिए अच्छा होता है, जिससे संक्रमण होने का चांस काफी हद तक बढ़ जाता है. संबंध बनाने के कुछ देर बाद ही स्नान करें.

गंदे कपड़े का इस्तेमाल
संबंध बनाने के बाद गंदे कपड़े या तौलिए का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से क्टीरिया ट्रांसफर हो सकते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. संक्रमण से बचने के लिए साफ और सूखे तौलिये का इस्तेमाल करें.

परफ्यूम का उपयोग
स्प्रे, परफ्यूम या डियो जैसे सुगंधित उत्पादों का इस्तेमाल करने से प्राइवेट पार्ट में जलन या संक्रमण हो सकता है. पार्टनर से संबंध बनाने के बाद स्प्रे, परफ्यूम या डियो जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें.

टाइट कपड़ने न पहनें
हेल्द एक्सपर्ट बताते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद ढीले कपड़े पहनने चाहिए, ताकि शरीर में हवा का उचित संपर्क बना रहे. संबंध के बाद सूती या टाइट कपड़े पहनने से स्किन की सांस लेने की क्षमता कम हो जाती है.

पेशाब करना न भूलें
शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेशाब जरूर करना चाहिए. इससे बैक्टीरिया इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता. पेशाब करने से यूरीन ट्रैक में प्रवेश करने वाले किसी भी बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद मिलती है और आप संक्रमण से बच जाते हैं.

Trending news