Trending Photos
Aghan Month Festival 2022: हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का नौंवा महीना मार्गशीर्ष का होता है. इस माह को अगहन माह के नाम से भी जाना जाता है. हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. मार्गशीर्ष का महीना भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. इस माह में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-पाठ, उपासना और मंत्र जाप आदि करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. गीता में श्री कृष्ण ने मार्गशीर्ष को अपना माह बताया है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये माह व्रत और त्योहार के लिए बेहद खास माना जाता है. इस माह को विवाह जैसे मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना गया है. इसे बेहद पवित्र माना गया है क्योंकि इस माह से ही सतयुग का आंरभ होता है. हालांकि, इस माह में कोई बड़ा त्योहार नहीं होता लेकिन अगहन माह में कई व्रत आते हैं. इस माह में विवाह पंचमी, उत्पन्ना एकादशी, मोक्षदा एकादशी, गीता जंयती जैसे व्रत पड़ते हैं. आइए जानें इस माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में.
अगहन माह कब से शुरू है और कब समाप्त होगा
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के बाद नए माह की शुरुआत होती है. कार्तिक के बाद अगहन माह शुरू होता है. इस साल अगहन माह 9 नवंबर बुधवार के दिन से शुरू हो रहा है और 8 दिसबंर 2022 को समाप्त हो रहा है.
अगहन माह में आने वाले त्योहार और व्रत 2022
9 नवंबर 2022 2022, बुधवार- अगहन, मार्गशीर्ष मास आरंभ
11 नवंबर 2022, शुक्रवार- सौभाग्य सुंदरी व्रत
12 नवंबर 2022, शनिवार- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर 2022, बुधवार- काल भैरव जयंती, वृश्चिक संक्रांति
20 नवंबर 2022, रविवार- उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर 2022, सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
22 नवंबर 2022, मंगलवार- मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर 2022, बुधवार- मार्गशीर्ष अमावस्या
27 नवंबर 2022, रविवार- विनायक चतुर्थी
28 नवंबर 2022, सोमवार- विवाह पंचमी
29 नवंबर 2022, मंगलवार- चंपा षष्ठी
3 दिसंबर 2022, शनिवार- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
4 दिसंबर 2022, रविवार- वैष्णव मोक्षदा एकादशी
5 दिसंबर 2022, सोमवार- अनंग त्रयोदशी व्रत, सोम प्रदोष व्रत
7 दिसंबर 2022, बुधवार- अन्नपूर्णा जयंती, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत
8 दिसंबर 2022, गुरुवार- अगहन पूर्णिमा, मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)