घर में चल रहा है क्लेश तो गांठ बांध लें ये 5 उपाय, सुख-समृद्धि से खुशहाल रहेगा परिवार
Advertisement
trendingNow12611718

घर में चल रहा है क्लेश तो गांठ बांध लें ये 5 उपाय, सुख-समृद्धि से खुशहाल रहेगा परिवार

Remedies for Home Troubles: ज्योतिष शास्त्र में गृह क्लेश को दूर करने के कुछ प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि किन 5 उपायों को करने से घर-परिवार खुशहाल रहेगा. 

घर में चल रहा है क्लेश तो गांठ बांध लें ये 5 उपाय, सुख-समृद्धि से खुशहाल रहेगा परिवार

Remedies for Home Troubles: परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े आम बात हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर बार इसके पीछे कोई बड़ा कारण होता है. कई बार छोटी-छोटी बातें भी घर के माहौल को तनावपूर्ण बना देती हैं. ऐसा होने पर लोग मानसिक रूप से परेशान होने लगते हैं और यह स्थिति परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित कर सकती हैं. 

वास्तु और ज्योतिष की मानें तो इन समस्याओं का कारण पितृ दोष या ग्रह दोष हो सकता है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली में ग्रहों की दशा का प्रभाव व्यक्ति के जीवन और परिवार पर पड़ता है. ऐसे में अगर ग्रहों की दशा सही न हो, तो परिवार में कलह बढ़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं क्लेश से मुक्ति पाने के लिए क्या करना चाहिए. 

नमक वाले पानी से पोंछा लगाएं

अगर घर का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना रहता है, तो सुबह पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिलाएं. यह उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है. याद रहे कि इस उपाय को बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन न करें.

बिस्तर पर भोजन करने से बचें

बिस्तर पर बैठकर भोजन करना या बाहर से आए जूते-चप्पल घर के अंदर लाना समस्याओं और नकारात्मकता को आमंत्रित कर सकता है. इन आदतों को बदलें ताकि घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहे.

घी का दीपक जलाएं

घर के मंदिर या पवित्र स्थान पर प्रतिदिन घी का दीपक जलाएं. दीपक की लौ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और माहौल को शुद्ध करने का काम करती है. यह आसान उपाय परिवार में सामंजस्य और सुखद वातावरण को बनाए रखने में सहायक माना गया है. 

सत्यनारायण कथा 

घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए सत्यनारायण भगवान की कथा करवाना शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु के रूप माने जाने वाले सत्यनारायण की पूजा से परिवार में सुख और समृद्धि का वास होता है. इसलिए समय-समय पर इस कथा का आयोजन अवश्य करें.

हनुमान जी की उपासना करें

हनुमान जी की पूजा करना गृह क्लेश दूर करने में बहुत प्रभावी है. मंगलवार के दिन पंचमुखी दीपक जलाकर उनकी उपासना करें. साथ ही, "ॐ नमो भगवते हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें. यह उपाय न केवल मन को शांत करता है, बल्कि परिवार में चल रहे विवादों को भी समाप्त करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news