Basant Panchmi Upay: शुभ मुहूर्त में सर्वोत्तम है वसंत पंचमी, इस दिन क्या कर सकते हैं खास; जानें कार्य और उनका महत्व
Advertisement
trendingNow12622228

Basant Panchmi Upay: शुभ मुहूर्त में सर्वोत्तम है वसंत पंचमी, इस दिन क्या कर सकते हैं खास; जानें कार्य और उनका महत्व

Basant Panchmi Upay in Hindi (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): वसंत पंचमी का त्योहार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस विशेष दिन पर देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है. इस साल वसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी रविवार के दिन मनाया जाएगा. वसंत पंचमी में मां सरस्वती की उपासना होती है यह तो सभी को पता है लेकिन इस दिन और क्या-क्या खास कर सकते हैं, यह जानना भी बहुत जरूरी है. 

 

Basant Panchmi Upay: शुभ मुहूर्त में सर्वोत्तम है वसंत पंचमी, इस दिन क्या कर सकते हैं खास; जानें कार्य और उनका महत्व

Basant Panchmi 2025 Par Kya Karein: शिशुओं को अक्षर ज्ञान कराने, मांगलिक कार्य और खरीदारी जैसे कार्यों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्यालयों में मां सरस्वती की आराधना होती है. सूझ बूझ, ज्ञान में वृद्धि, कला निपुण, उच्च शिक्षा और जीवन में सफलता के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है. इस वसंत पंचमी में ऐसा क्या करें जिससे  बच्चे आजीवन मेधावी रहें, संबंध अटूट रहें और संपत्ति में वृद्धि हो. आइए जानते है विस्तार से-

मेधावी बनने के लिए, करें पाटी पूजन

विद्या अध्ययन के लिए भी वसंच पंचमी का दिन बहुत शुभ  माना जाता है. पुराने समय में वसंत पंचमी के दिन बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ होने के लिए इस दिन पाटी पूजन किया जाता था. चूंकि इस बार रविवार है और स्कूल बंद रहेंगे तो सभी लोगों को घरों में अपने बच्चों से सरस्वती पूजन कराना चाहिए. जो छोटे बच्चे पहली बार स्कूल जाना प्रारंभ करने वाले हैं. उनसे पेपर पर स्वास्तिक व ऊँ बनवाते हुए पाटी पूजन कराना चाहिए अर्थात स्कूल तब जाएं जब खुले लेकिन बसंत पंचमी के दिन पूजन अवश्य कर लें. विद्यार्थी वर्ग इस तरह से मां सरस्वती का पूजा-अर्चना करें, जिससे देवी की कृपा बनी रहे और आने वाली परीक्षा में परिणाम अच्छा मिले.

  • पूजा स्थान में  बालक/बालिका को पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठाएं, बैठने के लिए आसन का प्रयोग अवश्य करें.

  •  इस दिन पीले या बसंती रंग के वस्त्र धारण करें. 

  • लकड़ी के पाटी या पेपर पर बालक/बालिका से कुमकुम से स्वास्तिक बनवाएं और उस पर अक्षत रखें.

  • मां सरस्वती के चित्र पर भी तिलक लगाएं और उन्हें नैवेद्य का भोग लगवाएं, पूजा अर्चना करें.

खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

पढ़ाई के अलावा मांगलिक कार्य और खरीदारी आदि के लिए यह दिन सर्वोत्तम माना जाता है. यदि नए साल में कुछ अच्छा करने या कोई वाहन या जमीन खरीदने या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करने के लिए अगर मुहूर्त खोज रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त में यह दिन सर्वोत्तम माना जाता है. यह एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जिसमें की गई खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत करने से कामों में सफलता मिलने की संभावना ज्यादा होती है.

अटूट बंधन के लिए इस दिन करें विवाह

मांगलिक कार्यों के लिए बसंत पंचमी का दिन बहुत ही अच्छा माना जाता है. दोषरहित श्रेष्ठ योग बनने के कारण इस दिन वैवाहिक परिणय यानी विवाह, सगाई, ग्रह प्रवेश, भूमि पूजन आदि तरह के धार्मिक और मांगलिक बिना सोच विचार के कराए जा सकते हैं. जो लोग इस दिन शुभ दिन में विवाह करते हैं, उनका प्रेम अटूट और रिश्ता सात जन्मों के लिए जुड़ जाता है. इस दिन का कोई विशेष भाग नहीं बल्कि पूरा दिन ही इन कार्यों के लिए शुभ माना जाता है. दिन कराए जा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news