Mangal Margi 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, मंगल देव मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. मंगल की सीधी चाल से पांच राशि वालों के नौकरी और कारोबार में जबरदस्त उछाल आएगा.
Trending Photos
Mangal Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, पराक्रम और शक्ति का कारक है. जिन लोगों पर मंगल की कृपा होती है, वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर जीवन में तरक्की करते हैं. 24 फरवरी 2025 को सुबह 05:17 बजे मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे. मंगल के इस परिवर्तन का प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ेगा, लेकिन खासतौर पर सिंह समेत 5 राशियों के लिए यह शुभ फलदायी रहेगा. आइए जानते हैं किन 5 राशियों के जातकों के लिए यह परिवर्तन लाभदायक साबित होगा.
मेष राशि
मंगल के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग हैं. इस दौरान साहस और ऊर्जा में वृद्धि होगी, जिससे आप पूरे जोश के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. करियर में तरक्की और नए अवसर मिल सकते हैं. कारोबार में रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. पिता, गुरु या मार्गदर्शक का सहयोग मिलेगा, लेकिन उनकी सेहत का ध्यान रखें.
वृषभ राशि
मंगल के मार्गी होने से बच्चों, शिक्षा, प्रेम और संपत्ति से जुड़े मामलों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कारोबार में लाभ होगा, लेकिन सोच-समझकर निर्णय लें. इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र के छात्रों के लिए समय शुभ रहेगा. अधूरे काम पूरे होंगे, लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है.
कर्क राशि
मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से कर्क राशि के जातकों के करियर में अचानक बदलाव आ सकते हैं. नौकरी बदलने या विदेश यात्रा के लिए यह समय अनुकूल है. तरक्की और नई भूमिकाएं मिल सकती हैं, धैर्य बनाए रखें. विरोधी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. मेडिकल खर्च और कानूनी मामलों में सतर्क रहें.
सिंह राशि
मंगल के ग्यारहवें भाव में मार्गी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और महत्वाकांक्षाएं बढ़ेंगी. नई योजनाओं पर काम करने के अवसर मिलेंगे. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. पुराने निवेशों से अच्छा मुनाफा मिलेगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने से मन शांत रहेगा. परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक जो कई दिनों से मानसिक तनाव में थे, उन्हें अब नई ऊर्जा मिलेगी. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आप नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे. पढ़ाई और रोमांस में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)