प्‍यार में ईमानदार रहने के बाद भी खाते हैं धोखा, शादीशुदा जिंदगी में भी आती हैं मुश्किलें
Advertisement
trendingNow12634362

प्‍यार में ईमानदार रहने के बाद भी खाते हैं धोखा, शादीशुदा जिंदगी में भी आती हैं मुश्किलें

Numerology: कुछ लोगों को जीवन में कभी सच्‍चा प्‍यार नहीं मिलता है. वे हमेशा प्‍यार के लिए तरसते रहते हैं. शादी होने पर भी उन्‍हें सुखी वैवाहिक जीवन नहीं मिल पाता है.

प्‍यार में ईमानदार रहने के बाद भी खाते हैं धोखा, शादीशुदा जिंदगी में भी आती हैं मुश्किलें

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्‍म तारीख के जोड़ से मूलांक निकाला जाता है. मूलांक से जातक के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं. इससे लोगों का करियर, लव लाइफ, मैरिड लाइफ, पर्सनालिटी आदि के बारे में भी काफी कुछ पता चल सकता है. आज हम उन जन्‍म तारीख वाले लोगों के बारे में जानते हैं जिनको लव लाइफ और मैरिड लाइफ में काफी चुनौतियां फेस करनी पड़ती हैं. इन्‍हें पार्टनर से प्‍यार नहीं मिल पाता है. यूं कह सकते हैं कि ये लोग प्‍यार के मामले में बदकिस्‍मत होते हैं. ये हैं मूलांक 3 वाले लोग.

यह भी पढ़ें: मार्च में शनि का डबल अटैक, 2 बार बदलेंगे चाल; इन 4 राशियों की निकल पड़ेगी लॉटरी

मूलांक 3 वालों की लव लाइफ

जिन जातकों का जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के जातकों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ बहुत सफल नहीं होती है. मूलांक 3 के स्‍वामी गुरु ग्रह होते हैं और वे सुख-सौभाग्‍य के कारक हैं. लेकिन वे लव लाइफ और लाइफ पार्टनर के मामले में अनलकी होते हैं.

यह भी पढ़ें: मां- पूर्व ब्रिटिश मॉडल, पत्‍नी- अमेरिकन मॉडल, कौन हैं न्‍यू आगा खान जो कहलाते हैं पैगंबर के प्रत्‍यक्ष वंशज

प्‍यार में मिलता है धोखा

मूलांक 3 वालों को या तो आसानी से पार्टनर मिलता नहीं है और यदि मिल जाए तो उनका रिश्‍ता लंबा नहीं चलता है. वहीं इन जातकों को प्‍यार में धोखा भी मिलता है. इनका अक्‍सर अपने जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ मनमुटाव होता रहता है. जिसकी वजह से इनका रिश्ता खत्म हो जाता है. भले ही ये अपनी तरफ से रिश्‍ता ईमानदारी से निभाएं, फिर भी इन्‍हें धोखा मिलता है. साथ ही मूलांक 3 वालों की शादी भी देर से होती है.

यह भी पढ़ें: रोज तड़के प्रेमानंद महाराज जी अब नहीं देंगे दर्शन! आश्रम से आई उनकी सेहत से जुड़ी खबर

होते हैं क्रिएटिव

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 वाले लोग मुसीबत में भी आसानी से हार नहीं मानते हैं. साथ ही ये बेहद महत्वाकांक्षी और क्रिएटिव होते हैं. वे जो ठान लें, उसे पूरा करके ही मानते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news