Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट में ना दें ऐसी चीजें, तुरंत हो जाएगा ब्रेकअप
Advertisement
trendingNow12642700

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट में ना दें ऐसी चीजें, तुरंत हो जाएगा ब्रेकअप

Valentine Day Gift: वैलेंटाइंस डे आने वाला है और लव कपल्‍स अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए गिफ्ट्स खरीद रहे हैं. गिफ्ट खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें, वरना रिलेशनशिप टूटने की नौबत आ सकती है. 

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट में ना दें ऐसी चीजें, तुरंत हो जाएगा ब्रेकअप

Valentine Day 2025: 14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्रेमी जोड़ों के लिए यह दिन बहुत खास होता है और वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कई दिन पहले से अपने लव पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीदना शुरू कर देते हैं. उसके लिए सरप्राइज प्‍लान करते हैं, लेकिन इस दौरान ध्‍यान में रखें कि पार्टनर को गिफ्ट में क्‍या चीजें नहीं देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 30 दिन का घोर 'संकट काल', अच्‍छे-भले जीवन में छा सकता है अंधेरा, 'सूर्य' करियर में देंगे भारी कष्‍ट

गिफ्ट में ना दें काली चीजें

वैसे तो वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले से ही इसका जश्‍न शुरू हो जाता है. वैलेंटाइन वीक में लव कपल्‍स एक-दूसरे को फूल, चॉकलेट, टैडी वियर आदि गिफ्ट करते हैं. लेकिन ध्‍यान रहे कि वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को गिफ्ट में काली चीजें ना दें. जैसे- काले कपड़े, काला पर्स आदि. काले रंग को नकारात्‍मकता से जोड़कर देखा जाता है. काले रंग की चीजें तोहफे में देने से रिश्‍ते में निगेटिविटी बढ़ती है, कड़वाहट आती है.

 

नुकीली चीजें

वैलेंटाइन डे पर तोहफे में कोई भी नुकीली चीज पार्टनर को तोहफे में ना दें. इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी किसी को गिफ्ट में नुकीली चीजें नहीं देना चाहिए. इसके अलावा पार्टनर को रुमाल देने से भी बचें.

यह भी पढ़ें: सबसे ज्‍यादा अशुभ माना गया है घर में इस रंग का पेंट, मुसीबतें कभी नहीं छोड़तीं पीछा

जूते-चप्‍पल

कई बार जरूरत की चीज देने के चक्‍कर में लोग पार्टनर को फुटवियर गिफ्ट में दे देते हैं. ऐसा करना भी बेहद अशुभ होता है. यह कपल के रिश्‍ते में दराद डालता है. साथ ही कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा भी अपने पार्टनर को उपहार में ना दें.

यह भी पढ़ें: आज से 'शनि-सूर्य की महायुति', सपने में भी नहीं सोची होगी इतनी बड़ी सक्‍सेस, 3 राशियों की बदलेगी किस्‍मत

ये गिफ्ट देना शुभ
 
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को कार्ड, फूल, चॉकलेट के अलावा मिट्टी से बनी मूर्ति, प्राकृतिक दृश्‍यों वाली पेंटिग, शुभ रंग- जैसे लाल रंग के कपड़े गिफ्ट में देना अच्‍छा होता है. इससे रिश्ते में मजबूती आती है.

 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news