Trending Photos
Vastu plants in home: घर में कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें लगाने से पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो होता ही है साथ ही सुख और समृद्धि भी बनी रहती है. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी, शमी, मनी प्लांट और केले के कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाना काफी शुभकारी माना जाता है. इन पौधों को वास्तु के अनुसार उनकी सही दिशा में रखने से घर के वातावरण में शुद्धता बनी रहती है.
बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पौधों को खासकर घर की दक्षिण दिशा में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. इन पौधों को घर में लगाने से पहले वास्तु के कुछ खास नियम हैं जिन्हें जानना आवश्यक है. आइए विस्तार में इन पौधों को घर में लगाने के सही नियम और दिशा के बारे में जानें. ऐसा करने से घर से क्लेश और धन की तंगी दूर होने में मदद मिलती है.
तुलसी के पौधे लगाने के सही नियम
वास्तु शास्त्र की मानें तो कभी भी गलती से घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ता है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. तुलसी के पौधे को हमेशा घर की उत्तर पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना उचीत माना जाता है.
मनी प्लांट को लगाने का सही नियम
घर की दक्षिण दिशा में कभी भी मनी प्लांट को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना सही माना जाता है. ऐसा करने से धन के सभी नए मार्ग खुलने लगते हैं.
शमी के पौधे को लगाने के सही नियम
घर की दक्षिण दिशा में शमी को लगाना अशुभकारी माना जाता है. ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए घर के पूर्व या ईशान कोण में इस पौधे को लगाना सही माना जाता है.
केले के पेड़ को लगाने के सही नियम
घर की दक्षिण दिशा में केले के पेड़ को नहीं लगाना चाहिए. यहां तक कि घर के अंदर भी इस पौधे को नहीं रखना चाहिए. इसे घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)