Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में धन से जुड़े कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं. पैसों के साथ कुछ जीजों को रखने की मनाही है. आइए जानते हैं कि पैसों के साथ क्या-क्या नहीं रखना चाहिए.
Trending Photos
Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को घर में पौसों के साथ कुछ वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पैसों के साथ इन चीजों को रखता है तो उसका बुरा असर देखने को मिल सकता है. पैसों के साथ इन चीजों को रखने के धन-दौलत और तरक्की पर बुरा असर पड़ता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी घर छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पैसों के साथ किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
धन के साथ न रखें लोहे से जुड़ी जीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसों के साथ कभी भी लोहे से जुड़ी चीजों को नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि इससे नुकसान हो सकता है. चूंकि, ऐसा करना अशुभ माना गया है इसलिए इससे आमदनी पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
पैसों के साथ ना रखें फटे-पुराने नोट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी हो या पर्स भूलकर भी फटे-पुराने नोट पैसों के साथ नहीं रखने चाहिए. कहा जाता है कि इससे धन की ऊर्जा बाधित होती है, जिससे आर्थिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा इससे आर्थिक परेशानियां शुरू हो सकती हैं.
काला धागा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जहां पैसा रखा जाता हो वहां पर काला धागा ना रखा हो. ऐसा करने से आर्थिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
पैसों के साथ न रखें धारदार जीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पैसों के साथ कभी भी धारदार चीजों को नहीं रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि धन के साथ इन चीजों को रखने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)