भगवान गणेश की तस्वीर या पेंटिंग उपहार में देना या पाना दोनों ही बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. भगवान गणेश की कृपा से जीवन की सारी परेशानियां भी खत्म होती हैं.
चांदी सबसे शुद्ध मानी गई धातुओं में से एक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बनी चीजें उपहार में देने और प्राप्त करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इससे मां लक्ष्मी धन-दौलत देती हैं.
हिंदू धर्म में हाथी को बहुत शुभ माना गया है. हाथी का संबंध भगवान गणेश से भी है. गिफ्ट में हाथी या हाथी का जोड़ा देना या मिलना बेहद शुभ होता है. तोहफे में दिए जाने वाले ये हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी के हों तो अच्छा है. गलती से भी कांच या आसानी से टूट जाने वाली चीज से बने हाथी तोहफे में न दें.
बिना लगाम वाले घोड़े की तस्वीर घर में होना तेजी से तरक्की दिलाता है. यदि ऐसे 7 घोड़ों की तस्वीर तोहफे में दें या तोहफे में मिले तो यह बहुत शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र में घर में मिट्टी के बर्तन या सजावटी सामान का होना बहुत शुभ बताया गया है. यह घर में सुख-समृद्धि बढ़ाते है. इन चीजों को तोहफे में देना भी बहुत लकी होता है. इससे धन आने के नए रास्ते खुलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़