Vrat ke Niyam: इन छोटी-छोटी गलतियों से टूट सकता है आपका व्रत, नहीं मिलेगा फल; हो जाएं सतर्क
Advertisement
trendingNow12157394

Vrat ke Niyam: इन छोटी-छोटी गलतियों से टूट सकता है आपका व्रत, नहीं मिलेगा फल; हो जाएं सतर्क

Vrat ke Niyam: व्रत रखने के दौरान छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. अगर इनका ध्यान न रखा जाए तो व्रत टूट सकता है और आपको पूर्ण फल की प्राप्ति भी नहीं होगी. आइए जानते हैं व्रत रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Vrat ke Niyam: इन छोटी-छोटी गलतियों से टूट सकता है आपका व्रत, नहीं मिलेगा फल; हो जाएं सतर्क

Fasting Rules: व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. हिन्दू धर्म में कई सारे ऐसे शुभ अवसर हैं जब व्रत रखे जाते हैं. व्रत रखने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कई व्रत ऐसे जिसमें पानी पीने की भी मनाही होती है. कहा जाता है कि व्रत तप समान होता है. व्रत रखने के दौरान छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. अगर इनका ध्यान न रखा जाए तो व्रत टूट सकता है और आपको पूर्ण फल की प्राप्ति भी नहीं होगी. आइए जानते हैं व्रत रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

 

साफ कपड़े करें धारण
व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह जल्दी उठना चाहिए. फिर दैनिक क्रियाएं-स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े ही पहनने चाहिए.

 

सोने से करें परहेज
व्रत रखने के दौरान बिल्कुल भी सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है. जितना हो सके उतना भगवान के भजन करें.

 

दान
व्रत रखने के दौरान क्षमता अनुसार दान जरूर करना चाहिए. इसके अलावा जरूरतमंदों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

 

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024: होली पर लगने जा रहा है साल का पहला ग्रहण, गर्भवती महिलाएं खासतौर पर ऐसे रखें ख्याल

बुराई-निंदा करने से बचें
जो लोग व्रत रखते हैं उन्हें किसी की बुराई, निंदा, चुगली और झूठ बोलने से बचना चाहिए अन्यथा आपको व्रत का फल प्राप्त नहीं होगा.

 

बार-बार न खाएं
कई लोग ऐसे होते हैं जो व्रत तो रखते हैं लेकिन कुछ न कुछ बार-बार खाते रहते हैं. ऐसा करने से भी परहेज करना चाहिए.

 

गुस्से पर कंट्रोल
व्रत करने वाले लोगों को अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए. भूख का गुस्सा किसी और चीज या व्यक्ति पर बिल्कुल न उतारें.

 

मासिक धर्म 
महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान व्रत रखने से परहेज करना चाहिए. कहा जाता है उस समय का व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है.

 

सात्विक भोजन ही करें
व्रत खोलने के लिए हमेशा सात्विक भोजन ही करें. किसी भी प्रकार के तामसिक और गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news